Monday, March 31, 2025
hi Hindi

जानिए विवाह रेखा क्या दर्शाती है

by Divyansh Raghuwanshi
1.2k views

हमें अपने भविष्य के बारे में कुछ भी जानकारी प्राप्त करनी हो तो हमें अपना सीधा हाथ ही देखना होता है हमेशा। यदि कोई व्यक्ति लिखने में या अपने सारे काम करने में उल्टे हाथ का प्रयोग करता है, तो उसे अपना बांया हाथ देखना चाहिए।

हाथ की रेखाओं में जो सबसे छोटी उंगली के नीचे वाला हिस्सा होता है, जहां से एक स्पष्ट रेखा सबसे पहली उंगली की ओर जाती है वह ह्रदय रेखा होती है। ह्रदय रेखा के बीच में और छोटी उंगली के नीचे जो हिस्सा होता है, वहां से निकलने वाली रेखाएं विवाह को दर्शाती हैं। यदि वहां पर छोटी हल्की-हल्की रेखाएं हैं, तो वह हमारे प्रेम संबंध को दर्शाती हैं।

जानिए विवाह रेखा संबंधित बातें

IMG 20200808 115712

यदि हम उस हिस्से जिसको बुध पर्वत कहा जाता है। बीच से बांट दें तो हम अपनी शादी की आयु का भी अनुमान लगा सकते हैं। यदि गहरी रेखा को देखें, रेखाएं जितनी ह्रदय रेखा के करीब होंगी शादी उतनी जल्दी होगी। जितनी छोटी रेखा के करीब होंगी छोटी उंगली की करीब होगी उतनी शादी लेट होगी। बुध पर्वत यानी विवाह के रेखाओं की जगह पर यदि विवाह की रेखा स्प्ष्ट और सीधी होगी तो जीवन साथी बहुत ही सुंदर, सीधा और आपके लिए समर्पित होगा।

यदि व्यवहार रेखा ह्रदय रेखा की ओर झुकी हुई होगी तो आप बहुत जल्द ही किसी और के प्रति आकर्षित होंगे और आपका विवाह प्रेम विवाह होगा। यदि विवाह रेखा ऊपर की ओर यानी छोटी उंगली या फिर रिंग फिंगर की तरफ झुकी हुई हो तो ऐसे व्यक्ति सांसारिक होते हैं, जो सन्यास और पारिवारिक जीवन से दूर रहते हैं। ऐसे व्यक्ति किसी और के प्रति आकर्षित नहीं होते हैं। गुरु पर्वत यानी पहली उंगली और शनि पर्वत यानी दूसरी उंगली यदि हृदय रेखा पहली उंगली पर जाकर मिलती हो तो प्रेम विवाह होगा।

अन्य बातें

IMG 20200808 115646

यदि शनि पर्वत यानी दूसरी उंगली और पहले उंगली दोनों की ओर दो रेखाओं में विभाजित होकर दोनों ऊँगली की ओर जाती हो तो प्रेम विवाह और दूसरी जाति में विवाह के योग होते हैं। यदि दोनों हाथों के मिलाने पर आपके हाथों में चांद नुमा आकार स्पष्ट बनता है तो आपका जीवन साथी बहुत ही सुलझा हुआ, सुंदर भाग्यशाली होता है।

 विवाह रेखा रिंग फिंगर यानी तीसरी उंगली की तरफ जाए तो आपका जीवनसाथी धनवान, प्रभावशाली, नेता, एक्टर या बिजनेसमैन होता है जिसकी वजह से समाज में आपकी बहुत प्रसिद्धि होती है। विवाह रेखा यदि दो भागों में जाकर एक हो जाए तो आपका आपके जीवन साथी से रिश्ता सुलभ होगा।

 विवाह रेखा एक रेखा से शुरू होकर 2 में विभाजित हो जाए तो शुरुआत अच्छी होगी लेकिन बाद में दोनों के रास्ते अलग-अलग हो जाएंगे यहां तक कि तलाक के भी मौका आ सकता है। यदि विवाह रेखा एक से शुरू होकर त्रिशूल के रूप में या विवाह रेखा आगे जाकर क्रॉस बन जाए दूसरी रेखा से कट जाए या द्वीप के तरह आकार बन जाए तो जीवनसाथी एक दूसरे से असंतुष्ट होते हैं। यदि आयु रेखा के बराबर एक और रेखा वैसी ही हो तो आपका जीवन साथी हमेशा आपके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाला और आपको प्यार करने वाला होता है।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment