Friday, January 3, 2025
hi Hindi

जानें अख़रोट के फायदों के विषय में

by Nayla Hashmi
647 views

हम सभी सूखे मेंवे यानी ड्राई फ्रूट्स के फायदों के विषय में जानते हैं। ड्राई फ्रूट्स हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद फ़ायदेमंद होते हैं क्योंकि इनमें अनेक प्रकार के पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। अगर हमें अपने शरीर में विटामिन्स, प्रोटीन्स, कार्बोहाइड्रेट्स, फ़ाइबर और कई अन्य पोषक तत्वों की कमी को पूरा करना है तो हमें ड्राई फ्रूट्स का सेवन करना चाहिए।

65D591B4 F973 4036 AE33 750F6BB109CF

अख़रोट भी एक महत्वपूर्ण ड्राई फ्रूट्स है जोकि काफ़ी स्वादिष्ट भी होता है! अख़रोट एक मज़बूत कवच से घिरा होता है जिसको तोड़कर अंदर का गूदा निकाला जाता है और फिर इसे खाया जाता है।

अख़रोट मस्तिष्क, हृदय, गुर्दे आदि के लिए बेहद फ़ायदेमंद होता है। इसके अलावा अख़रोट हमें अनेक प्रकार की बीमारियों से भी छुटकारा देता है। तो आइए देखते हैं कि अख़रोट के सेवन से हम किन बीमारियों के विरुद्ध लड़ सकते हैं?

1. गर्भवती महिलाओं के लिए

E7774D1B 40E8 40C1 AF3E FDEB5AD686A9

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि गर्भवती महिलाओं को पोषक तत्वों की काफ़ी ज़्यादा आवश्यकता होती है क्योंकि उन्हें एक नयी ज़िंदगी को सँवार कर इस दुनिया में लाना होता है। ऐसे में अगर उनके शरीर में किसी भी पोषक तत्व की कमी हो जाती है तो ना सिर्फ़ उनके स्वास्थ्य पर बल्कि होने वाले बच्चे पर भी काफ़ी ज़्यादा असर पड़ता है।

अख़रोट के सेवन से गर्भवती महिलाओं को काफ़ी ज़्यादा मदद मिल सकती है। अख़रोट उनके शरीर में फोलेट, राइबोफ्लेविन, थायमीन, फ़ाइबर, मैग्नीशियम, आयरन आदि की कमी पूरी करके उन्हें लाभान्वित करता है।

2. त्वचा के लिए

02C0C84A DD1E 4D32 B5EA 33E91905D45D

चमकती सुंदर त्वचा पाने के लिए अख़रोट का सेवन करना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। अख़रोट में ओमेगा थ्री फैटी एसिड्स पाए जाते हैं जोकि हमारी त्वचा के लिए काफ़ी ज़्यादा फ़ायदेमंद होते हैं। इस पोषक तत्व के कारण त्वचा में नई कोशिकाओं का निर्माण आसानी से होता है। इस तरह त्वचा स्वस्थ रहती है और वह रूखी और बेजान होने से बचती है।

3. मस्तिष्क के लिए

15972A14 7576 42B2 8073 29E8D33EF4BC

जिन लोगों को भूलने की बीमारी है या एक जगह पर ध्यान ना लगा पाने की समस्या है उन्हें अख़रोट का सेवन करना चाहिए। अख़रोट याददाश्त को मज़बूत बनाने में सहायता करता है।

इतना ही नहीं बल्कि अख़रोट हमारे हृदय को भी स्वस्थ रखने में काफ़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। नियमित रूप से अख़रोट का सेवन करके हार्ट अटैक के चांसेस को काफ़ी हद तक कम किया जा सकता है।

4. तनाव से लड़ने में मददगार

8CB0E257 4BEC 4C38 860B D770F22A5B4E

अख़रोट ना सिर्फ़ याददाश्त को मज़बूत करने में ही सहायक होता है बल्कि यह तनाव की समस्या से भी छुटकारा दिलाता है। अगर आपको हाइपर एक्टिविटी, चिड़चिड़ापन और तनाव की समस्या है तो ऐसे में आपको अख़रोट का सेवन करना चाहिए क्योंकि इसमें ओमेगा थ्री फैटी एसिड की भरपूर मात्रा पाई जाती है जो कि इन समस्याओं से लड़ने में मददगार होती है।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment