अगर कर रहे हैं आप नीट (NEET) की तैयारी कर रहे हैं या करने वाले हैं, तो यह लेख आपके लिए ही है। इस लेख में आज हम बताएंगे कि आप नीट की तैयारी कैसे करें कि एक ही बार में एग्जाम क्लियर कर ले। बच्चों को अक्सर एग्जाम की तैयारी में घबराहट होती है। अगर एग्जाम नीट जैसा हो तो घबराहट और बढ़ जाती है।
इन विषय में आपको कुछ विशेष सावधानी बरतनी है। आप केवल हमारे द्वारा बताए गए इन बातों का ध्यान रखें और आप एग्जाम जरूर ही क्रैक कर पाएंगे। किसी भी चीज में सफलता पाने के लिए हमें रणनीति बनाना बहुत ही आवश्यक होता है। अगर आप किसी चीज को रणनीति बनाकर करेंगे तो उसमें सफलता जरूर मिलेगी। चलिए तो जानते हैं, कि आखिर NEET की तैयारी कैसे करें।
स्टडी मैटेरियल
नीट की पढ़ाई करने के लिए भी जितनी भी बुक्स और अन्य प्रकार की पढ़ाई से संबंधित सामग्री की आवश्यकता होती ,है उसका हमें कलेक्शन करके पहले से ही रख लेना चाहिए। इससे पढ़ाई करते समय हमें बार-बार मटेरियल से संबंधित किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। अगर आपके पास स्टडी मैटेरियल उपयुक्त होता है, तो आप नीट की तैयारी बहुत ही अच्छे से मन लगाकर कर सकते हैं।
स्टडी करने का समय
नीट की तैयारी करने के लिए दिन भर में कम से कम हमें 9 से 10 घंटे पढ़ाई करनी बहुत अति आवश्यक होता है। पुराने टॉपर्स की माने तो 14 घंटे की पढ़ाई थोड़े-थोड़े ब्रेक लेते हुए करनी चाहिए। स्टडी करते समय रेस्ट लेना बहुत अति आवश्यक होता है। इससे हमारी पढ़ने की शक्ति में और वृद्धि होती है। पढ़ने की हमें दिनचर्या बना के रख लेनी चाहिए। कोशिश करें कि स्टडी हमें ऐसे आरामदायक स्थान पर ही करना चाहिए जहां पर किसी प्रकार का शोरगुल ना हो।
अगर आप सुबह जल्दी उठकर स्टडी करते हैं, तो यह आपके लिए ज्यादा फायदेमंद साबित होगा। देर रात तक स्टडी नहीं करना चाहिए उससे ज्यादा अच्छा है, कि सुबह जल्दी उठकर स्टडी करें।
कमजोर विषय को अधिक समय
अन्य विषयों की तुलना में हमें सबसे अधिक समय कमजोर विषयों को देना है क्योंकि अगर आपने कमजोर विषय में अधिक ध्यान ना दिया तो एग्जाम क्रैक करने में मुश्किल हो सकती है। कमजोर विषय में आपके जो भी चैप्टर टफ पढ़ते हैं उनको सबसे पहले करना चाहिए। इससे आपका टफ सब्जेक्ट भी आसान बन सकता है। कमजोर सब्जेक्ट का रिवीजन समय-समय पर करते रहना चाहिए।
ध्यान भटकाने वाली चीजों को रखें दूर
पढ़ाई करते समय हमें कई चीजें पढ़ाई करने से रोकती हैं जैसे सोशल मीडिया, गेम्स इत्यादि। ऐसे हर उन चीजों को अपने से दूर रखना है ताकि पढ़ाई करते समय किसी प्रकार का डिस्टरबेंस ना हो।
इसके अलावा हमें मॉक टेस्ट देकर अपने काबिलियत को पता करना चाहिए। मॉक टेस्ट में अगर आप अच्छा परफॉर्मेंस करते हैं, तो समझ लेना कि आपका एग्जाम अवश्य निकलेगा। एग्जाम के होने से 1 महीने पहले आपको पूरे सब्जेक्ट को अच्छी तरीके से रिवीजन कर लेना चाहिए। ऐसा करने से आपको एग्जाम में किसी प्रकार की हड़बड़ाहट नहीं होगी। एग्जाम की तैयारी करते समय हमें नींद को भरपूर मात्रा में लेना है। ऐसा नहीं करने से आप अस्वस्थ हो सकते हैं जिससे आपकी पढ़ाई का नुकसान हो सकता है।