आज हम इस लेख में हाल ही में लांच की गई यूएसबी टाटा हेक्सा के बारे में बताएंगे। टाटा मोटर ने अपनी इस सेवन सीटर मोटर को बेहतरीन डिजाइन में लॉन्च किया है। भारतीय बाजार में इस गाड़ी की काफी ज्यादा चर्चा की जा रही है। कंपनी ने अपने लुक में बदलाव करते हुए नया इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया है। इस लेख में आप टाटा की टाटा हेक्सा के बारे में विभिन्न चीजों के बारे में जान पाएंगे जैसे कीमत, इंजन के बारे में और इसके बेहतरीन फीचर्स के बारे में भी आप जान पाएंगे। चलिए शुरू करते हैं, कि आखिर यह गाड़ी भारतीय मार्केट में इतना चर्चा का विषय क्यों बनी हुई है-
जानिए इसकी कीमत के बारे में
होंडा ने अपने इस गाड़ी के बेस वैरीअंट एक्स ई, एक्स एम, एक्स एम+ की कीमत में किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं करते हुए पहले जितनी ही रखी है। लेकिन एक्स टी, एक्स टी ए, एक्स टी 4×4 वेरिएंट की कीमत लगभग 20 हजार रुपए तक बढ़ा दी है। अगर हम अलग-अलग वेरिएंट की कीमत की बात करें तो
हेक्सा XE 4×2 की कीमत- 13 लाख रुपए
हेक्सा XM 4×2 की कीमत- 14 लाख 38 हजार रुपए
हेक्सा XM+ 4×2 की कीमत- 15 लाख 47 हजार रुपए
हेक्सा XMA 4*2 की कीमत- 15 लाख 63 हजार रुपए
हेक्सा XT 4×2 की कीमत- 17 लाख 04 हजार रुपए
हेक्सा XTA 4×2 की कीमत- 18 लाख 20 हजार रुपए
हेक्सा XT 4×4 की कीमत- 18 लाख 37 हजार रुपए है।
**दी गई यह सभी कीमतें एक्स शोरूम के अनुसार है।
जानिए टेक्निकल फीचर्स के बारे में
टाटा कंपनी ने जो हाल ही में नए वेरिएंट XT, XTA और XT 4×4 मे पुराने वैरीअंट के मुकाबले में काफी बदलाव किए हैं। इस कार में कुछ अट्रैक्टिव टेक्निकल फीचर दिए गए हैं जैसे 5 इंच की टचस्क्रीन डिस्पले, न्यू टेक्नोलॉजी का साउंड सिस्टम (10-स्पीकर जेबीएस सिस्टम से कनेक्टेड), ब्लूटूथ, नेवीगेशन सिस्टम, पार्किंग करने के लिए सिस्टम, कई चीजों के मॉनिटरिंग सिस्टम इत्यादि।
इसके अलावा हेक्सा कार में चारकोल ग्रे शेड में 16 इंच ऑयल वील्ज भी है। आप इस कंपनी की कार के अलग-अलग वैरीअंट को कई कलर ऑप्शन में भी देख सकते हैं।
सेफ्टी फीचर्स
आप इस कार के सभी वेरिएंट में विभिन्न ऐसे सेफ्टी फीचर्स को देख सकते हैं, जो कि प्रीमियम कारों में देखने को मिलते हैं जैसे- एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम, ब्रेक असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम इत्यादि।
जानिए इसके इंजन के बारे में
टाटा ने अपनी इस नई गाड़ी के इंजन में कोई खास बदलाव नहीं किया है। आप इस गाड़ी में 2.2 लीटर का डीजल इंजन को देख सकते हैं। अगर हम बेस वेरियंट इंजन के परफॉर्मेंस की बात करें तो यह इंजन 148 बीएचपी की पॉवर और 320 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। और वही टॉप वैरीअंट में इंजन 154 बीएचपी की पावर और 400 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है।
बेस वेरियंट में 5 स्पीड मैन्युअल मैनुअल में और टॉप वेरियंट में 6 स्पीड मैन्युअल में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन को देख सकते हैं।
इस कार को आप इन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं-
आप टाटा हेक्सा को बताए गए जानकारी के अनुसार 5 क्लास ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इन पांच कलर के नाम निम्नलिखित है- प्लैटिनम सिल्वर, एरिजोना ब्ल्यू, टंगस्टन सिल्वर, स्काय ग्रे, पर्ल व्हाइट है।