Thursday, November 21, 2024
hi Hindi

होंडा की नई कार डब्ल्यू आर – वी फेसलिफ्ट के बारे में जानिए

by Divyansh Raghuwanshi
490 views

भारत में प्रचलित कार कंपनी होंडा ने अपनी हाल ही में एक नई होंडा डब्ल्यू आर – वी फेसलिफ्ट (एसयूवी Honda WR-V) कार को लॉन्च किया है। होंडा डब्ल्यू आर – वी कार के लॉन्चिंग की खास बात यह है, कि इसको ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए लांच किया गया है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर इस गाड़ी को लॉन्च करने की वजह पूरी दुनिया में फैली कोरोना वायरस के कारण महामारी है।

रिपोर्ट के मुताबिक पता चला है, कि इस गाड़ी के लॉन्चिंग में काफी दे रही हो गई थी क्योंकि पूरा भारत कोरोना वायरस की चपेट में है। इस गाड़ी को पुराने मॉडल की तरह दो इंजन विकल्पों (WR-V पेट्रोल और डीजल) के साथ लॉन्च किया गया है। इसको बहुत ही शानदार डिजाइन में पेश किया गया है, जो कि लोगों को काफी अट्रैक्ट कर रहा है। आज हम इस लेख में होंडा डब्ल्यू आर – वी के लुक, स्टाइल, इंटीरियर और इंजन इत्यादि के बारे में जानेंगे।

होंडा डब्ल्यू आर – वी का इंजन

SAVE 20200706 103614

Honda WR-V Engine

जैसा कि आप सब जानते हैं, इस गाड़ी में पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन के साथ इस गाड़ी को लॉन्च किया है। इस गाड़ी के इंजन को नए BS6 इंजन उत्सर्जन मानकों को ध्यान में रखकर निर्मित किया गया है।

1.2 लीटर का यह पेट्रोल इंजन 110 एनएम का टॉर्क और 89 बीएचपी का पावर उत्पन्न करता है। डेढ़ लीटर का डीजल इंजन 200 एनएम का टॉर्क और 99 बीएचपी का पावर उत्पन्न करता है। यह इंजन 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ और डीजल इंजन 6 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स स्टैंडर्ड के साथ देखने को मिलता है। इस कार में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन जैसा कोई भी विकल्प इंजन में नहीं दिया गया है।

होंडा डब्ल्यू आर – वी का माइलेज

SAVE 20200706 103608

Honda WR-V Mileage

 कंपनी ने होंडा डब्ल्यू आर – वी फेसलिफ्ट गाड़ी के डीजल मॉडल का माइलेज 23.7 किलोमीटर प्रति लीटर का बताया है। और वहीं दूसरी ओर पेट्रोल मॉडल का माइलेज 16.5 किलोमीटर प्रति लीटर का बताया है। इसका माइलेज इसी कीमत पर मौजूद अन्य की तुलना में इस गाड़ी को खास बनाता है।

 Honda WR-V फेसलिफ्ट का लुक और स्टाइल

SAVE 20200706 103557

Look and style of Honda WR-V Facelift

होंडा ने दो वेरिएंट में गाड़ी को उपलब्ध कराया है। होंडा ने अपनी इस गाड़ी के लुक में कई महत्वपूर्ण परिवर्तन किए हैं जिसकी वजह से लोग इसकी ओर अट्रैक्ट हो रहे हैं। इस कंपनी ने अपनी इस गाड़ी में कई ऐसे महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं जैसे मल्टीपल हॉरिजॉन्टल स्लैट्स के साथ नई बोल्ड फ्रंट ग्रिल, फ्रंट लुक में बदलावट, 16 इंज के अलॉय व्हील्स की मौजूदगी, इत्यादि। ओल्ड मॉडल की तुलना में इस गाड़ी को कॉफी बोल्ड बनाया गया है।

फीचर्स

होंडा की इस गाड़ी में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। Honda WR-V में दिए गए फीचर्स निम्नलिखित हैं- सात इंच टचस्क्रीन, मिररलिंक, नेविगेशन सिस्टम, एबीएस के साथ ईबीडी, रिअर कार एसी वेंट्स, इलेक्ट्रिक अजस्टेबल विंग मिरर्स, पुश बटन स्टार्ट, ड्राइवर सीट हाइट अजस्ट इत्यादि फीचर्स दिए गए हैं। इन्हीं फीचर्स के कारण इस गाड़ी को अन्य मॉडल की तुलना में काफी अट्रैक्टिव बनाया है। यह गाड़ी 6 कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उपलब्ध है। कुछ चुनिंदा कलर के नाम निम्नलिखित हैं-  लुनर सिल्वर मैटेलिक, मॉडर्न स्टील मैटेलिक, प्रीमियम एम्बर मैटेलिक इत्यादि।

 

निसान किक्स का बीएस6 वेरिएंट भारत में जल्द होगा लॉन्च

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment