कोरोना जो पूरी दुनिया पर मौत के बादलो की तरह मंडरा रहा है। विश्व के सबसे शक्तिशाली माने जाने वाले देश भी अभी इसके सामने घूटने टेकते हुए दिखाई दे रहे हैं। भारत भी कोविड 19 से लड़ाई में बहूत मजबूती से खड़ा है। अब देश के सभी नागरिकों को इसके संक्रमण से बचाने के लिए तकनीक का सहारा लिया गया है। भारत सरकार द्वारा हाल ही में आऱोग्य सेतु नाम की एक ऐप लॉन्च की है। जिसकी वजह से आपको यह पता चल जाएगा कि कोरोना का कोई मरीज आपके आस पास है या नहीं। ऐप में बहुत से फीचर्स दिए गए हैं जिसके जरिए आप कोरोना संक्रमित होने से तो बचेगें ही साथ ही आप इसमे सेल्फ असेसमेंट के जिरए खुद की भी जांच समय समय पर कर पाएंगे।
क्या है फीचर और कैसे देता है जानकारी
आरोग्य सेतु नाम के इस ऐप का संस्कृत में अर्थ होता है हेल्थ ब्रिज। आरोग्य सेतु को एंड्रोएड स्मार्ट फोन और एप्पल दोनो पर चलाया जा सकता है इसे आप आपके फोन में मौजदू प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
यह ऐप आपके मोबाइल लोकेशन, फोन नंबर, वाई फाई और ब्लूटूथ के जरिए आपको ट्रैक करके रखेगा और जैसे ही आप किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के आस पास जाएंगे आपका फोन आपको अलर्ट कर देगा। यही नहीं अगर आप किसी ऐसे इलाके से गुजर रहे हो जंहा कोरोना मरीजों की संख्या अधिक है तो भी यह फोन आपको अलर्ट देगा।
अगर आप ज्यादा समय किसी कोरोना मरीज के आस पास हुए तो यह आपको चेकअप के लिए भी कहेगा। साथ ही आप इस ऐप के जरिए खुद को टेस्ट कर सकते हैं, इसमें आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे, सवालो के जवाब देने के बाद आप क्लियर हो जाएंगे कि आप सुरक्षित हैं या नहीं।
इसके अलावा ऐप में आपके राज्य में जितने भी कोरोना सेंटर मौजूद हैं इसके नंबर भी दिए होंगे, जिन पर आप संपर्क कर के कोई जानकारी या सूचना उन तक पंहुचा सकते हैं। यह ऐप एक या दो भाषा में नहीं बल्कि 11 भाषाओं में लॉन्च की गई है।
कोरोना से लड़ने में कारगर साबित होगी ऐप
ऐप के जरिए आप स्वास्थ्य मंत्रालय के ट्वीट भी देख सकेंगे। ज्ञात हो की अब तक देश में कोरोना के मरीजो की संख्या 4000 के करीब पंहुच चुकी है। वंही दुनियाभर में कोरना के मामले लगभग 11 लाख का आंकड़ा पार कर चुके हैं, इसके अलावा कोरोना से दुनियभर में 70 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। ऐसे में यह ऐप भारतीय नागरिकों के लिए बहुत कारगर साबित होगी।