Friday, November 22, 2024
hi Hindi

घिया-मावा बर्फी बनाने की आसान तरीका..

by Pratibha Tripathi
687 views

घिया की बर्फी बनाने में बहुत ही आसान होती है और स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक होती है…

एक नज़र
कितने लोगों के लिए : 2 – 4
समय : 1 से 1.5 घंटे

आवश्यक सामग्री
1 किलो घिया
1/2 कप घी
250 ग्राम चीनी
250 ग्राम मावा
10-15 काजू, टुकड़े किए हुए
1 चम्‍मच इलायची पाडउर
1 चम्‍मच पिस्ता

lauki barfi

विधि
– घिया छील के छीलकर इसके बीज और बीच वाला गूदा निकाल लें.
– इसके बाद घिया को कद्दूकस कर लें और कड़ाही में कसी हुई घिया, 2 छोटी चम्मच घी डालकर इसे ढककर धीमी आंच पर पकने के लिए रख दें.
– थोड़ी देर बाद इसे चलाएं और फिर से ढक दें.
– जब घिया नरम हो जाए तो इसमें चीनी डालकर पकाइए और थोड़ी-थोड़ी देर में इसे चलाते रहें ताकि लौकी बर्तन में न लगे.
– पकी हुई घिया में बचा हुआ घी डालिए और अच्छी तरह भूनकर मावा और मेवे डालकर मिलाएं.
– जब घिया का मिश्रण बर्फी बनाने के लिए तैयार हो जाए तो आंच बंद कर दें और इलाइची पाउडर डालकर इसे अच्‍छी तरह मिला लें.
– अब एक थाली में चिकनाई लगाकर मिश्रण को थाली में डालकर एकसार करके जमने के लिए रख दें.
– बर्फी के ऊपर कतरे हुए बारीक पिस्ता और काजू डाल दें.
– लगभग 1 घंटे में घिया की बर्फी जम जाती है.
– इसे अपनी पसंद के टुकड़ों में काटकर सर्व करें.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment