Friday, January 3, 2025
hi Hindi

यात्रा करते समय खुद को ऐसे रखें सुरक्षित

by Divyansh Raghuwanshi
268 views

यदि आप दुनिया के किसी भी कोने में ट्रैवल करने के लिए जा रहे हैं, तो आपके लिए यह आर्टिकल पढ़ना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि आज हम इस लेख में आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे जो आपको यात्रा करते समय सुरक्षित रखेंगी। 

जब आप कहीं पर यात्रा करने के लिए जा रहे होते हैं, तो इन बातों को आवश्यक रूप से ध्यान में रखें कि आपको कहीं पर भी किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। आप अगर चाहे तो इन बातों को एक जगह लिखकर भी रख सकते हैं। कई लोग होते हैं, जो घूमने के लिए इधर-उधर बड़े शौक से जाते हैं लेकिन वहां पर जाने से पहले इन बातों का पता ना होने से कई प्रकार की मुसीबत में पड़ जाते हैं।

आजकल की नई जनरेशन को नई नई जगहों पर घूमने और नई चीजों को सीखने के लिए इच्छुक होते है। यंगस्टर में ट्रैवलिंग करना, अन्य चीजों के मुकाबले में काफी पसंदीदा एक्टिविट मानी जाती है। ट्रैवल पर की गई मस्ती सभी को कई वर्षों तक याद रहती है। ट्रेवल के द्वारा खींची गई फोटो को लोग में संभाल कर रखते हैं ताकि कभी यह यादें भूल ना सके। ट्रैवल से हमारे मन को विभिन्न प्रकार की टेंशनो से छुटकारा भी दिलाती है। आप घूमने के लिए या तो दोस्तों के साथ जा सकते हैं या फिर आप अपनी फैमिली के साथ जा सकते हैं। लेकिन आपको घूमने जाने से पहले प्लानिंग अवश्य करनी होती है।

चलिए तो जानते हैं, कि आखिर वह कौन सी बातें हैं जिन्हें ट्रेवल जाने से पहले ध्यान रखना चाहिए, जिनसे हमें ट्रैवल करते समय किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना होगा।

ढेर सारा कैश लेकर चले साथ

images 79 1

Keep cash with you

आप किसी अनजान जगह पर घूमने के लिए अगर जा रहे हैं, तो आपको उस अनजान जगह पर कब और कौन सी चीज की जरूरत पड़ जाए कोई नहीं जानता है। इसलिए आप हमेशा इतना कैश लेकर चलिए कि अगर आपको कोई चीज खरीदने पड़े तो खरीद सकें। और पैसों को हमेशा एक ही जेब में ना रखें हमेशा अलग-अलग जेब में पैसों को रखें।

सामान की लिस्ट बनाकर रखें

images 80 1

Make a list of luggage

आपको अपने सामान का ध्यान रखने के लिए उस सामान की लिस्ट हमेशा बनाकर रखें, ताकि कोई चीज गुम हो जाने पर हमें पता लग सके कि हमारी यह चीज गुम हो गई है। अगर आप इस सामान की लिस्ट पैकिंग करते समय ही बना लें तो यह अधिक फायदेमंद हो सकता है। अक्सर हमें अपने सामान के बारे में पता नहीं होता है, कि हमने किन-किन चीजों को पैक करके रखा हुआ है इसलिए इस स्थिति में भी हमें यह सूची काम आ सकती है।

सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट कि एक प्रति रखें हमेशा साथ

images 81 1

Keep all the original travel documents with you

ट्रेवल पर जाते समय हम सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट को साथ में ले जाते हैं लेकिन हमें इन ओरिजिनल डॉक्यूमेंट के साथ इनकी एक-एक फोटोकॉपी भी आवश्यक तौर से ले जानी चाहिए, ताकि कभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट खो जाने पर हम इस प्रति को काम में ले सकते हैं।

 

प्रकृति का अनोखा उपहार खूबसूरत देश कनाडा

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment