कौन बनेगा करोड़पति के एपिसोड में कंटेस्टेंट शोमा चौधरी की हाजिरजवाबी ने सीरियस क्विज शो को काफी दिलचस्प बना दिया. सवाल-जवाब के शो में पहली बार ऐसा हुआ कि अमिताभ बच्चन की हंसी रुक ही नहीं रही थी. पहले महानायक शालीन मुस्कान के साथ कंटेस्टेंट की चुटकी लेते थे, लेकिन मंगलवार को शोमा ने अमिताभ को लेकर जो-जो बातें कीं, महानायक झेंपते नजर आए. क्विज शो में शोमा भले ही बड़ी धनराशि न जीत पाएं, लेकिन शोमा के जवाब की वजह से उन्हें लंबे समय तक याद रखेंगे. आइए बताते हैं केबीसी में क्या कुछ मजेदार हुआ…
केबीसी के मंच पर 18 सितंबर को कोलकाता से शोमा चौधरी पहुंची थीं. शोमा, अमिताभ की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं. वो केबीसी में सिर्फ अमिताभ से मुलाकात करने की वजह से आई हैं.
हॉट सीट पर पहुंचते ही शोमा ने बेहिचक कहा, “अमिताभ जी मैं आपको रोज अपने सपने में देखती हूं. क्योंकि मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं.” ये सुनकर अमिताभ ने सबसे पहले तो शोमा के पति से कहा, “भाई साहब जो भी आपकी पत्नी जी कह रही हैं उस पर ध्यान नहीं दें.”
अमिताभ की ये बातें सुनकर शोमा ने कहा, “अरे आप परेशान नहीं हों मेरे पति जानते हैं कि मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं. मैं आपके सपने देखती हूं ये बात भी उन्हें मालूम है.” ये सुनकर केबीसी के सेट पर सभी हंसते-हंसते लोट-पोट हो गए. खुद अमिताभ भी अपनी हंसी नहीं रोक सके. महानायक ने ऐसे जवाब की उम्मीद नहीं की होगी.
लेकिन पूरे शो का रंग तब बदल गया जब अमिताभ ने शोमा से कहा, “आप मुझे प्यार करती हैं, मुझे सपने में देखती हैं. इसका मतलब ये कि अपने पति से प्यार नहीं करती हैं?” ये सवाल सुनकर एक बारगी सबको लगा कि शोमा के पास इसका जवाब नहीं होगा या फिर वो कोई सफाई देंगी. लेकिन उन्होंने यहां भी अमिताभ को लाजवाब कर दिया.
शोमा ने कहा, “आप ही बताइए. भला कौन सी महिला शादी के बाद अपने पति को सपने में देखती है. फिर जब शादी को 18 साल हो गए हों तो कौन देखेगा?” शोमा यहां भी नहीं रुकीं, उन्होंने केबीसी के सेट पर बैठीं सभी महिलाओं को चैलेंज कर दिया – “कोई भी ऐसा सपना देखता हो तो बता दे.”
शोमा का चैलेंज सुनकर बिग बी जोश में आ गए. उन्होंने खुद ऑडियंस से शोमा का सवाल पूछा, जिसके जवाब सीधा था कि कोई महिला शादी के बाद पति को सपने में नहीं देखती. शोमा की ये बेबाकी देखकर अमिताभ ने भी उनके आगे हाथ जोड़ लिए और कहा- “आप धन्य हैं देवी.” बुधवार को भी शोमा हॉट सीट पर रहेंगी. शोमा धर्मेंद्र की भी फैन हैं. शो के प्रोमो के मुताबिक अमिताभ ने शोमा की धरम जी से भी बात कराई. ये बातचीत भी काफी दिलचस्प है. इसका प्रसारण आज होगा.