Friday, November 22, 2024
hi Hindi

Karwa Chauth: सरगी की थाली में रखी जाती है ये मठरी

by Yogita Chauhan
567 views

यूं तो मसालेदार मठरी खाने में मस्त लगती है. इसका खस्तापन चाय के साथ मजेदार स्वाद देता है. लेकिन करवा चौथ पर सरगी की थाली में फीकी मठरी रखी जाती है. इसमें नमक, अजवाइन वगैरह कुछ नहीं डाला जाता है. यह सिंपल तरीके से बनती है.

सामग्री-

100 ग्राम मैदा

100 मिली लीटर दूध

50 ग्राम घी

तलने के लिए घी

थोड़ा-सा मैदा अलग से

विधि

सबसे पहले बड़े कटोरे में मैदा और घी डालकर अच्छी तरह मिला लें. इस बात का ध्यान रखें कि मैदे में गांठ न पड़े. अब इसमें धीरे-धीरे दूध डालते हुए मुलायम आटा गूंदें और कुछ देर के लिए अलग रख दें. तय समय के बाद आटे से छोटी-छोटी लोई बनाएं. पलथन लगाकर गोलाकार देते हुए थोड़ा-सा दबाएं. मठरी में कांटे वाले चम्मच से बीच-बीच में छेद कर दें. मीडियम आंच में एक पैन में घी गर्म करने के लिए रखें. घी के गर्म होने के बाद इसमें 5-6 मठरी डालकर तल लें. तैयार है फीकी मठरी. आप इन्हें कंटेनर में स्टोर कर रख सकते हैं.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment