Friday, January 10, 2025
hi Hindi

फिल्मों में कुछ यूं मनाया जाता है करवाचौथ का त्यौहार

by Yogita Chauhan
262 views

आज करवाचौथ है इस दिन महिलाएं अपने पति की लम्बी उम्र के लिए व्रत रखती है…और बॉलीवुड मैं भी कई फिल्मों में इस करवाचौथ व्रत की परम्परा का अहम हिस्सा बनाया गया है… आज हम आपको कुछ ऐसे स्पेशल बॉलिवुड गानों के बारे में बताएंगे, जिनमें करवा चौथ, प्यार और मज़बूत रिश्ते की नींव की झलक नज़र आती है…:तो चलिए देर किस बात की…

अब जब बात हो करवा चौथ के गानों की तो फिर भला फिल्म ‘बागबान’ फिल्म को कैसे भूला जा सकता है। फिल्म के टाइटल ट्रैक के अलावा ‘मैं यहां तू वहां’ गाना भी है, जो एक पति-पत्नी के प्यार और मजबूत रिश्ते को भावुक अंदाज़ में दिखाता है। फिल्मों में करवाचौथ का किस्सा यहीं खत्म नहीं…

फिल्म ‘हम दिल दे चुके में एश्वर्या अपने पति अजय देवगन के लिए व्रत रखती हैं, लेकिन उनका दिल सलमान खान के पास होता है…करण जौहर ने अपनी फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में करवा चौथ के व्रत को जिस तरह से भुनाया, वह भला किसे याद नहीं होगा।

फिल्म के गाने ‘लैजा लैजा’ में करवा चौथ के व्रत पर ही फोकस किया गया। यह गाना करीना कपूर, रितिक रोशन, शाहरुख खान और काजोल पर फिल्माया गया।

फिल्म यस बॉस में जूही बिना शादू के भी शाहरुख के लिए फास्ट रखती हैं….क्योकीं मान्याता यहीं है कि  नई नवेली दुल्हन के लिए व्रत कुछ खास होता है….

https://www.youtube.com/watch?v=8DrgqxQw5AM

फिल्म बीबी नंबर वन में भी करवाचौथ को एक अलग तरीके से दिखाया जरूर गया है कैसे सलमान अपनी पत्नी और प्रेमिक से करवाचौथ का व्रत रखवाते हैं और दोनों को मनाने कि लिए कैसे मुसल्खत करते हे….

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment