बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान पटौदी ने जब से जन्म लिया है वह लाइमलाइट में रहे हैं. उन्हें देखकर हर किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट अपने आप आ जाती है.
फिलहाल नन्हे तैमूर अपनी मम्मी करीना कपूर के साथ बर्थ-डे पार्टी सेलिब्रेट करने पहंचे. बता दें कि यह बर्थ-डे पार्टी एक्टर तुषार कपूर ने दी थी. दरअसल तुषार ने अपने बेटे लक्ष्य का पहला बर्थ-डे सेलिब्रेट किया था. जिसमें नन्हे तैमूर ने अपनी मम्मी करीना के साथ पहुंचे थे.
सबसे मजेदार बात पार्टी में यह रही की करीना कपूर जैसे ही तैमूर को गोद में उठाकर गाड़ी से उतरीं तभी फोटोग्राफर उनकी तस्वीरें लेने के लिए उतारू हो गए. लेकिन मम्मी करीना ने तैमूर का चेहरा नहीं छुपाया.
बता दें कि तैमूर अब 6 महिने के हो गए हैं और जैसे-जैसे वह बड़े हो रहे हैं वैसे-वैसे बेहद क्यूट होते जा रहे हैं. वहीं तुषार के बेटे लक्ष्य भी काफी प्यारे लग रहे थे. बता दें कि पिछले साल ही तुषार आईवीएफ तकनीक और सेरोगेसी के जरिये पिता बने हैं.