बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपने पहले बेटे तैमूर अली खान के जन्म के बाद दूसरे बच्चे को जन्म नहीं देंगी. उन्होंने कहा मेरी पहली प्रेग्नेंसी सही हुई. अब मुझे लगता है कि इस दौर से मैं दोबारा क्यों गुजरूं. आपको पता हो कि तैमूर अली खान का जन्म पिछले साल 20 दिसंबर को हुआ था और वह इंडस्ट्री के सबसे चर्चित स्टारकिड्स में से एक है.
हाल ही में एक इंटरव्यू में करीना का कहा कि वो पर्सनल लाइफ और अपने काम को अलग-अलग ही रखती हैं. काम के प्रति करीना का जज्बा उनकी प्रेग्नेंसी के दौरान ही देखा गया था. उन्होंने एक जगह कहा भी था- प्रेग्नेंसी में आम तौर पर महिलाएं पूरा आराम करती हैं पर मुझे काम करना पंसद था तो मैने प्रेग्नेंसी के दौरान भी अपने काम को जारी रखा.
आपको बता दें की फिटनेस एक्सपर्ट रुचिता दिवेकर की बुक लॉन्च करते हुए करीना ने बताया कि उनकी आने वाली फिल्म वीरे दी वेडिंग की शूटिंग को करने के लिये सैफ अली खान तैमूर का ख्याल रखेंगे. ये दोनों ऐसे ही बारी-बारी से तैमूर का ख्याल रखते हैं.
फिर करीना से जब पूछा गया कि जब वो वीरे दी वेडिंग शूट करेंगी तो तैमूर को कौन संभालेगा करीना ने बताया कि उस वक्त सैफ तैमूर के साथ रहेंगे. वे अपनी वो डेट्स खाली रखेंगे.