Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

PHOTO : पहली बार बच्चों से क्या दूर हुए करण कर डाली फोटो पोस्ट

by sonali
244 views

बॉलीवुड फिल्म निर्माता- निर्देशक करण जौहर ने काफी लंबे इंतजार के बाद आखिरकार करण जौहर ने पहली बार अपने बच्चों यश और रूही की तस्वीर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा है कि “मैं अपने बच्चों यश और रूही को मिस कर रहा हूं।”

करण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दोनों की फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि मैं अपने बच्चों यश और रूही को बहुत ही ज्यादा मिस कर रहा हूं। हालांकि जो तस्वीर शेयर की है उसमें यश और रूही का चेहरा तो नजर ही आ रहा है लेकिन ये तस्वीर करण जौहर की भावनाओं को जरूर बयां करती है। इस फोटो में यश, रूही और करण जौहर का हाथ नजर आ रहा है। हाल ही में आइफा अवॉर्ड 2017 के लिए करण न्यूयॉर्क गए हैं जहां पर वो अपने बच्चों को मिस कर रहे हैं।

karan johar

आपको बता दें कि सेरोगेसी की मदद से करण जौहर दो जुड़वा बच्चों के पिता बने हैं जिनका नाम उन्होंने अपने माता पिता यश जौहर और रूही जौहर के नाम पर यश और रूही रखा है। करण जौहर पहले भी कई बार बोल चुके हैं कि वो अपने पैरेंटहुड को इंज्वॉय कर रहे हैं।

करण जौहर फिलहाल अपनी अगली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर की तैयारियों में लगे हए हैं। उन्होंने पहले भी कहा है कि वो अगले साल 4 नए चेहरे लेकर आएंगे। हालांकि अभी तक उन्होंने साफ नहीं कहा है कि वो किसे लॉन्च करने वाले हैं।

 

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment