Wednesday, March 19, 2025
hi Hindi

करण जौहर ने मलाइका अरोरा से पूछा, ‘जन्मदिन मनाने आप अकेले गई थीं?’ मलाइका ने क्या कहा…ये जानने के लिए पढ़े खबर…

by Yogita Chauhan
197 views

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से लेकर आम लोगों तक इस समय केवल मलाइका अरोरा और अर्जुन कपूर की ही चर्चाएं हो रही हैं। बीते दिनों अर्जुन कपूर अपनी नई फिल्म ‘नमस्ते इंग्लैंड’ का प्रमोशन करने ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ पर गए थे, जिसके बाद से यह सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है।

‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के सेट पर मलाइका अरोरा न केवल अर्जुन कपूर के साथ नजर आईं बल्कि दोनों ने साथ में स्टेज पर अपने दमदार डांस से आग भी लगाई, जिसकी खूब चर्चाएं हुई। इसके बाद अब सुनने में आ रहा है कि दोनों मलाइका का जन्मदिन मनाने यूरोप भी साथ में गए थे, जहां इन्होंने खूब इन्जॉय किया।

आज ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के सेट पर करण जौहर ने इसी बात को लेकर मलाइका की टांग खींचना शुरू कर दी, जिसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर भी किया है। असल में करण जौहर मीडिया में चल रही अफवाहों को थोड़ी और हवा देना चाहते थे, जिस कारण उन्होंने मलाइका को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा, ‘आप अभी यूरोप से लौटी हैं आपने वहां क्या किया ? आपका ट्रिप कैसा रहा ? साथ ही यह भी बताइये कि क्या आप वहां अकेले गई थीं ?’

मलाइका भी समझ गईं कि करण उनसे ऐसा क्यों पूछ रहे हैं ? उन्होंने भी मस्तीभरे अंदाज में कह दिया कि, ‘इस सवाल को सवाल ही रहने दीजिए…’

आपको बता दें मलाइका अरोरा और अर्जुन कपूर के अफेयर की खबरें काफी सालों से सामने आ रही हैं। हाल में इन अफवाहों को एक फैशन शो के बाद खूब हवा मिली, जहां मलाइका और अर्जुन कपूर साथ देखे गए। बताया गया कि अरबाज खान से तलाक लेने के बाद मलाइका और अर्जुन अब अपने प्यार को छुपाना नहीं चाहते हैं। हालांकि अभी तक दोनों पब्लिकली यह स्वीकार नहीं किया है कि दोनों रिलेशन में हैं।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment