Tuesday, March 18, 2025
hi Hindi

कॉमेडियन कपिल शर्मा इस महंगी कार के साथ आए नजर

by Yogita Chauhan
418 views

कॉमेडियन कपिल शर्मा हाल ही में पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ कनाडा से बेबीमून मना कर लौटे हैं। कपिल और उनकी पत्नी की कनाडा से कई फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी लेकिन हाल ही में कपिल की एक फोटो ने तहलका मचा दिया। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि कपिल की इस फोटो ने तहलका मचाया।

दरअसल बात यह थी कि कपिल शर्मा ने महंगी कार बेंटले के साथ पोज देते हुए फोटो अपनी सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की। कपिल की यह फोटो वायरल होते ही लोग ऐसे कयास लगाने लगे कि कपिल ने इतनी महंगी कार खरीदी है या बस ऐसे ही पोज देते हुए नजर आ रहे हैं।

View this post on Instagram

#swag 😍 #stanleypark #vancouver #canada 😊

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

 

 

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment