Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

तो इस दिन से शुरु होगी रणवीर सिंह स्टारर 83 की शूटिंग

by Yogita Chauhan
269 views

बीते साल की तरह यह साल भी रणवीर सिंह के लिए खास होने वाला है, क्योंकि इस साल भी रणवीर सिंह एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट्स में बिजी रहने है। वह इस साल अपनी नई फिल्म गली बॉय, तख्त और 83 में व्यस्त रहेंगे। जिस तरह से उनकी फिल्में लगातार हिट हो रही है, ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि उनकी ये फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है। यहां अगर बात की जाए फिल्म 83 की तो इस फिल्म के लिए रणवीर ने ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाले कबीर खान के साथ हाथ मिलाया है। आपको बता दें कि, इस फिल्म में वह कपिल देव के किरदार में नजर आने वाले हैं। अब रणवीर ‘सिम्बा’ की सफलता के बाद अपनी आगामी फिल्म 83के लिए अपने क्रिकेट स्किल्स को बेदतर बनाने के लिए पसीना बहा रहे हैं।

अपनी पिछली रिपोर्ट में हमने आपको बता चुके हैं कि खुद कपिल देव रणवीर को क्रिकेट की ट्रेनिंग देने वाले है। इतनी ही नहीं खुद रणवीर इस फिल्म को लेकर काफी गंभीर हैं। इस बात का सबूत तब देखने लो मिला जब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि वह किस तरह से फिल्म 83 में अपने किरदार को बेहतरीन बनाने के लिए लगातार क्रिकेट प्रेक्टिस कर रहे हैं।

वैसे तो इस खबर के अलावा अभी तक मेकर्स ने इस फिल्म के बारे में कुछ ज्यादा जानकारी साझा नहीं की थी, लेकिन हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान ने 83 के बारे में कई अहम खुलासे किए। सबसे पहले कबीर ने रणवीर के क्रिकेट प्रेक्टिस सेशन के बारे में बताया कि, ‘रणवीर अपने क्रिकेट पर काफी मेहनत कर रहे हैं। वह रोज 3 घंटा क्रिकेट की खूब प्रेक्टिस करते हैं। यह एक बूट कैम्प की तरह है जिसमें उनकी कड़ी ट्रेनिंग दी जा रही है।’

आगे कबीर खान ने फिल्म की शूटिंग के बारे में अहम खुलासा करते हुए बताया कि, ‘मई और अगस्त के बीच फिल्म का कुछ हिस्सा लंदन में शूट होगा। बाकी बचे हिस्से की शूटिंग भारत में ही की जाएगी।’ कबीर के इस बयान को सुनने के बाद कहना गलत नहीं होगा कि रणवीर बड़े पर्दे पर कपिल देव की तरह दिखने के लिए दर्शकों को अब लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment