Friday, November 22, 2024
hi Hindi

RECIPE: ऐसे बनाएं काजू-पुलाव हेल्दी भी और टेस्टी भी

by Yogita Chauhan
419 views

काजू पुलाव में काजू और चावल से मिलाकर बनाई चावल की डिश है. टेस्टी होने के साथ ही यह हेल्दी भी है. इसे बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है.

सामग्री 

काजू एक कप
बासमती चावल दो कप
बारीक कटी हुई प्याज एक कप
बारीक कटी हुई दो हरी मिर्च
बारीक कटा हुआ लहसुन एक चम्मच
हरी इलायची 2
लौंग 4-5
दालचीनी का एक इंच टुकड़ा
चक्रीफूल 1
नमक स्वादानुसार
घी 2 बड़ा चम्मच
3 गिलास पानी
प्रेशर कूकर
पैन

विधि

चावल लें फिर इसमें दो गिलास पानी डालकर 30 मिनट के लिए भिगोकर रख दें। इसके बाद प्रेशर कूकर में घी डालकर मीडियम आंच पर गर्म होने के लिए रखें। घी के गर्म होने इसमें हरी इलायची, लौंग, दालचीनी , चक्री फूल डालकर भुनें। मसालों के भुनते ही लहसुन और प्याज डालकर सुनहरा होने तक भुनें। चावल का पानी छान लें। इसके बाद कूकर में काजू , चावल और नमक डालकर मिलाएं। फिर डेढ़ गिलास पानी डालकर कूकर का ढक्कन बंद करके एक सीटी लगा लें। सीटी आने के बाद आंच बंद कर दें। कूकर प्रेशर खत्म होने के बाद ढक्कन खोलें। काजू पुलाव को प्लेट पर निकालें और रायते के साथ खाएं-खिलाएं।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment