Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

VIDEO: दुआ दुर्गा पूजा पंडाल में माता के आगे नकमस्तक हुईं काजोल, मांगी नहीं कोई दुआ

by Yogita Chauhan
285 views

देश में इस समय नवरात्री के दिन चल रहे है और सभी भक्तजन माता के दर्शन करने के लिए भव्य पंडालों में लगातार जा रहे हैं। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री भी इस त्योहार से अछूती नहीं है और सभी सितारे नवरात्री के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं।

आज महापंचमी के अवसर पर फिल्म अभिनेत्री काजोल दुर्गा माता के पंडाल में दर्शन करने पहुंची। काजोल ने माता के दरबार में पूजा-अर्चना करके माता के चरणों में अपना सिर झुकाया और माता रानी का आशीर्वाद लिया। देवी के पंडाल में काजोल अपनी बहन शरबानी मुखर्जी के साथ गईं, जहां दोनों ने काफी वक्त बिताया।

माता से आशीर्वाद पाने के बाद काजोल ने सभी लोगों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दी और बताया कि उनकी जिंदगी में दुर्गापूजा का कितना महत्व है।

View this post on Instagram

#kajoldevgan today for durga puja

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

View this post on Instagram

#kajoldevgan today at maha pancham puja @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

View this post on Instagram

I never wish anything from #maadurga #kajoldevgan

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

मीडिया ने जब काजोल से पूछा कि उन्होंने नवपात्री के मौके पर देवी मां से क्या मांगा है तो काजोल ने चौंकाने वाला खुलासा किया और बताया, ‘मैंने मां से कभी कुछ नहीं मांगा, मां जो भी देती है, बस वो मैं रख लेती हूं’।

वैसे तो आप जानते ही है कि कुछ दिनों पहले काजोल की फिल्म ‘हेलिकॉप्टर ईला’ ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी थी, जो दर्शकों को कुछ खास इंप्रेस करने में नाकामयाब रही है। इस फिल्म में काजोल ने एक सिंगल मदर का किरदार निभाया है। दर्शकों के अनुसार फिल्म का विष्य अच्छा है लेकिन स्क्रीनप्ले की वजह से फिल्म में कमी रह गई है।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment