Wednesday, March 19, 2025
hi Hindi

ये क्या! चैट शो में काजोल आलिया भट्ट को ‘कपूर’ बोल गईं…

by Pratibha Tripathi
287 views

बॉलीवुड के क्यूट कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. इस बात के दोनों ने कभी माना तो नहीं लेकिन कभी इस बात से इंकार भी नहीं किया.

हाल ही में रणबीर-आलिया के रिलेशन पर बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल भी गलती से मुहर लगाती नजर आईं.

दरअसल, काजोल नेहा धूपिया के शो‘नेहा धूपियाज पॉडकास्ट’के दूसरे सीजन में पहुंची थीं. यहां किसी सवाल पर उन्हें आल‍िया का नाम लेना था, और वो आल‍िया कपूर बोल गईं. ये सुनते ही काजोल खुद हैरान रह गईं. लेकिन बाद में उन्होंने अपनी गलती सुधार ली. नेहा के चैट शो का अनकट वीड‍ियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है.

बता दें कि इस समय रणबीर और आलिया अपनी अपकमिंग फिल्म‘ब्रह्मास्त्र’में एक साथ काम कर रहे हैं, जिसको अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं. यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment