कई विद्यार्थी जो 12वीं पास कर चुके हैं या करने जा रहे हैं, वो अक्सर किसी कारण सीधे 12वीं के बाद नौकरी की तलाश करते हैं।
आज का यह लिस्ट उन लोगों के लिए लिखा गया है। विद्यार्थी इन क्षेत्रों में अप्लाई कर गवर्नमेंट जॉब हासिल कर सकते हैं। इन जॉब्स में 12वीं पास की हुई मार्कशीट के अलावा कोई भी जरूरी चीज़ नहीं मांगी जाएगी।
आप ऑनलाइन इनकी ऑफिशल वेबसाइट पर आईडी बनाकर वहां से अप्लाई करने के लिए फॉर्म भर सकते हैं। कुछ अंतराल के बाद एडमिट कार्ड आएगा और आपको परीक्षा देनी होगी। अगर आप सिलेक्ट होते हैं, तो नौकरी मिल जाएगी। परीक्षा होने से पहले सभी सब्जेक्ट का सिलेबस आपको बता दिया जाता है। उसके अनुसार ही आपको इसकी तैयारी करनी होती है। सिलेबस के बाहर कोई भी प्रश्न नहीं पूछा जाता है।
अधिकतर प्रश्न 12वीं और 10वीं कक्षा के आधार पर पूछे जाते हैं। अगर आप नौवीं से 12वीं कक्षा में अच्छे अंक हासिल किए हैं और आपके सभी सब्जेक्ट मजबूत है, तो आप बड़े आसानी से इन एग्जाम को निकाल कर नौकरी हासिल कर सकते हैं।
वन रक्षक
वन रक्षक की नौकरी पाने के लिए सर्वप्रथम आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। अप्लाई करने से पहले आपको कुछ बातों पर ध्यान देना होगा जैसे की आपकी आयु 18 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए, 12वीं कक्षा पास होना जरूरी है। इसके लिए सबसे पहले आपको फिजिकल देना होता है जिसमें आपको शरीर से संबंधित होने वाली क्रियाओं में पास होना जरूरी है, इसके पश्चात लिखित परीक्षा होगी। परीक्षा में आप जैसे ही पास होंगे आपको साक्षात्कार या इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। साक्षात्कार में पास होने के बाद आपकी ट्रेनिंग होगी उसके पश्चात आपको नौकरी मिल जाएगी। इसकी सैलरी अलग-अलग कैटेगरी के अनुसार अलग-अलग होती है जैसे ऊंची पोस्ट वाले की सैलरी 40 से 50 हजार के बीच होती है।
भारतीय सेना
कई ऐसे लोग होते हैं जिनका बचपन से ही भारतीय सेना में नौकरी करने का मन होता है। वह भारतीय सेना में नौकरी करके देश के लिए कुछ करना चाहते हैं। इसके लिए वह जीतोड़ मेहनत करते हैं और परिश्रम करते हैं। यदि आप मातृभूमि के लिए कुछ करना चाहते हैं, तो आप चाहे तो भारतीय सेना में भी नौकरी कर सकते हैं। 12वीं कक्षा में यदि आप न्यूनतम 50% अंक से पास हुए हैं तो आपके लिए भारतीय सेना में कई पद मौजूद हैं। आप सोल्जर (क्लर्क), नर्सिंग सहायक, सोल्जर (तकनीकी) और अन्य पदों पर आवेदन दे सकते हैं। हालांकि, यह बात ध्यान देने योग्य है कि इन प्रोफाइलों में कुछ विशिष्ट आवश्यकताएं होती हैं। इसलिए यह आवश्यक है, कि आगे बढ़ने से पहले आप यह पूर्ण रूप से सुनिश्चित कर लें कि आप भारतीय सेना की अलग-अलग प्रोफाइल में अपनी पात्रता की जांच करें।
इनके अलावा आप और भी सरकारी नौकरी में अप्लाई कर सकते हैं जैसे- भारतीय जल सेना, भारतीय वायु सेना, एसएससी, कॉन्स्टेबल, जेल पहरी, एनडीए, सीडीएस, बैंकिंग सेक्टर इत्यादि में आप सरकारी कर्मचारी बन सकते हैं। इन सभी पेपर की तैयारी के लिए पिछले साल के पेपर्स को जरूर हल करें। इससे आपको समझ में आता है, कि आने वाला पेपर किस प्रकार से आएगा।