Thursday, November 21, 2024
hi Hindi
Dr. RaviKumar Goyel

जेजेटी विश्वविद्यालय में डॉ० रवि कुमार गोयल को दिया गया फेयरवेल

by SamacharHub
238 views

जेजेटी विश्वविद्यालय ने अपने से जुड़े हर स्टाफ मेंबर्स और फैकल्टी मेंबर्स के उज्ज्वल भविष्य के लिए हमेशा साथ खड़े रह कर उनका मनोबल बढ़ाने का काम किया है। इसी क्रम में यहाँ के डीन डॉ० रवि कुमार गोयल को आज फेयरवेल दिया गया।

डॉ० रवि गोयल ने  निर्वाण विश्वविद्यालय, जयपुर में प्रो प्रेसीडेंट के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया हैं। विदाई समारोह में सारे फैकल्टी मेंबर्स के साथ मौजूद जेजेटी विश्वविद्यालय प्रो चेयरपर्सन डॉ० (ब्रिगेडियर) सुरजीत सिंह पाबला,  प्रेसीडेंट डॉ० (कर्नल) नागराज मंथा, डायरेक्टर श्री बालकिशन टीबड़ेवाला, प्रो प्रेसीडेंट डॉ० (कोमोडोर) जवाहर जाँगीर, प्रो प्रेसीडेंट डॉ० अनुराग, रजिस्ट्रार डॉ० सोनिया मुंजाल और डॉ० रिंकू रघुवंशी ने जेजेटी विश्वविद्यालय में उनके कार्यकाल के दौरान प्रगतिशील दृष्टिकोण रखने की सराहना करते हुए उन्हें मिले नए प्रभार की शुभकामनाएँ दी।

इस मौके पर डॉ० गोयल ने कहा कि मुझे हर्ष है कि मैं जेजेटी विश्वविद्यालय में अपनी सेवा दे पाया। इसके लिए उन्होंने चेयरपर्सन डॉ० विनोद टीबड़ेवाला जी का आभार जताया।

साथ ही उन्होंने कहा कि मैं डॉ० (ब्रिगेडियर) पाबला, डॉ० (कर्नल) मंथा, डॉ० (कोमोडोर) जाँगीर और डॉ० अनुराग का मैं आभारी हूँ जिनका मेरे हर काम में परिष्कृत सहयोग मिला।

यह मेरे लिए अत्यंत हर्ष की बात है कि डॉ० (ब्रिगेडियर) पाबला, जिन्हें राजस्थान के शिक्षा जगत में अपने उत्कृष्ट कार्यों के लिए जाना जाता है और डॉ० (कर्नल) मंथा के नेतृत्व में मुझे हर काम सकारात्मक और उत्तरदायी रूप से करने और सीखने का मौका मिला।

इस मौके पर डायरेक्टर श्री बालकिशन टीबड़ेवाला ने उन्हें मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया और उनके सुखद भविष्य  की कामना की।

 

जेजेटी विश्वविद्यालय को मिला प्रख्यात शिक्षाविदों का साथ

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment