Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

JioBook Laptop: रिलायंस कंपनी जल्द ही एक सस्ता लैपटॉप लॉन्च करेगी

by Divyansh Raghuwanshi
167 views

रिलायंस कंपनी ने टेलीकॉम सेक्टर में तो तहलका मचा ही रखा है, और वह दूसरे अन्य क्षेत्रों में भी कदम रख रही है।

रिलायंस कंपनी भारतीय मार्केट में बहुत जल्द ही एक सस्ता लैपटॉप लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। एक रिपोर्ट से ऐसा पता चला है कि इस किफायती लैपटॉप को जून से जुलाई के बीच यानी कि साल की पहली छमाही में लांच किया जा सकता है। रिलायंस कंपनी निरंतर तरक्की की ओर बढ़ती ही जा रही है।

लीक से पता चला है कि कंपनी अपने इस किफायती लैपटॉप का नाम जिओ बुक लैपटॉप (JioBook Laptop) रख सकती है। आज हम इस लेख के माध्यम से लैपटॉप से संबंधित विभिन्न चीजों के बारे में प्रकाश डालेंगे। चलिए तो JioBook Laptop के बारे में विस्तार से जानते हैं-

रिलायंस भारतीय मार्केट में मोबाइल फोन के बाद अब एक ऐसा लैपटॉप (JioBook Laptop‍) को लॉन्च करने जा रहा है जिसको आम व्यक्ति भी बड़े आसानी से खरीद सकता है। रिलायंस ने जिओ फोन लॉन्च करके भारत के प्रत्येक व्यक्ति तक इंटरनेट और बात करने के लिए मोबाइल की व्यवस्था कराई थी। इस मोबाइल को मात्र 500 रुपए में लोगों को उपलब्ध कराया था। कंपनी एक बार फिर इसी तरह का कारनामा करने जा रही है। JioBook Laptop के बारे में अब तक कई लीक से जानकारी सामने आ चुकी है। इसके अलावा हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है, जो XDA डेवलपर्स की ओर से है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इस सस्ते लैपटॉप को जल्द ही लांच किया जाएगा और इसका नाम जियो बुक रखा जा सकता है।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि JioBook Laptop में 4G कनेक्टिविटी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा लैपटॉप में स्नैप ड्रैगन 665 प्रोसेसर भी प्रदान किया जा सकता है। कंपनी लैपटॉप की कम कीमत रखने के लिए स्वयं का ओएस JioOS उपलब्ध कराएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल इस संबंध में कंपनी की तरफ से कोई भी आधिकारिक जानकारी की घोषणा नहीं की गई है।

संभावित JioBook Laptop स्पेसिफिकेशन

JioBook Laptop

JioBook Laptop

XDA डेवलपर्स की ओर से आई रिपोर्ट में पता चला है कि जिओ कंपनी के इस किफायती लैपटॉप में अच्छी खासी बड़ी स्क्रीन प्रदान की जाएगी और इसका रेजोल्यूशन 1,366×768 पिक्सल होगा। इसके अलावा क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 665 चिपसेट भी प्रदान किया जाएगा। JioBook Laptop में 2GB LPDDR4x रैम के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा। इसके अलावा लैपटॉप में और भी कई आकर्षक फीचर्स देखने को मिल सकेंगे।

JioBook Laptop में अगर कनेक्टिविटी की बात की जाए तो इसमें डुअल बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस जैसी साधारण चीजें प्रदान की जाएगी। लैपटॉप की साउंड क्वालिटी को बढ़ाने के लिए कंपनी Qualcomm audio chip (क्वालकॉम ऑडियो चिप) भी प्रदान करेगी। 

JioBook Laptop : कोरोना के बाद किफायती लैपटॉप की बढ़ी मांग

JioBook Laptop

JioBook Laptop

कोरोनावायरस ने देश में दस्तक देने के बाद लगभग सभी कामों को जैसे स्कूल की पढ़ाई, कॉलेज की पढ़ाई, कोचिंग, ऑफिस का काम इत्यादि को ऑनलाइन करने पर मजबूर कर दिया। जिसके चलते भारत में किफायती लैपटॉप की मांग में बढ़ोतरी हुई। रिपोर्ट से पता चला है कि कंपनी इसी कारण से भारतीय मार्केट में सस्ते लैपटॉप लॉन्च करेगी।

Mukesh Ambani: नए बिजनेस प्लान के बारे में जानिए

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment