Wednesday, December 25, 2024
hi Hindi

Jawa Perak की बुकिंग शुरू, बाइक पर मिल रहे हैं ढेरों ऑफर

by Vinay Kumar
826 views

बाइक के शोकिन लोगों के लिए एक अच्छी खबर है, Jawa Motorcycles ने अपनी नई बाइक Jawa Perak की बुकिंग शुरू कर दी है। बाइक को  2018 में लॉन्च किया गया था और अब इसकी बुकिंग शुरू हुई है। ग्राहको को लुभाने के लिए इस कंपनी ने कई ऑफर दिए हैं। इस बाइक की सीधी टक्कर रोयल इंफील्ड से होगी। यह बाइक जीरो डाउनपेमेंट पर भी खरीदी जा सकेगी।

बुकिंग अमाउंट

jawa 1 770x433 770x433 1

जावा मोटर साइकल की जावा और जावा 42 का बुकिंग अमाउंट 10000 रूपए रखा गया है कंपनी इसकी डिलवरी अप्रैल 2020 से शुरू करेगी। इस बाइक की कीमत 1.94 हजार रुपए होगी।  इससे पहले इस बाइक के पुराने वर्जन पर बुकिंग अमाउंट महज 5000 रखा गया था लेकिन इस बार बुकिंग अमाउंट में इजाफा किया गया है। जावा मोटरसाइकल की बॉबक स्टाइल बाइक जावा पैराक लॉन्च के बाद से ही ग्राहक इसका इंतजार बेसब्री से कर रहे थे और अब जा कर इंताजर की घड़िया खत्म हो गई है।

जबरदस्त ऑफर

Jawa Perak India Launch

कंपनी ने अपनी शुरूआती बिक्री में बढ़ोतरी के लिए जीरो डाउनपेमेंट का मास्टर स्ट्रोक खेला है, यानी अगर आप यह बाइक घर ले जाना चाहते हैं तो आपको कोई डाउनपेमेंट नहीं देनी होगी। हालांकि इस पर एक बुकिंग अमाउंट जरूर रखा गया है जो बाद में ग्राहको को रिफंट कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं कंपनी ने इसके अलावा भी दो ऑफर ग्राहको के लिए रखे हैं जिसमें पहला है कि अगर वह चाहें तो 6,666 की ईमआई पर इसे खरीद सकते हैं और दूसरे ऑफर में अगर आपके पास कोई पुरानी बाइक है तो आपको उस पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहै है। कंपनी किसी भी पुरानी बाइक के बदले ग्राहक को 5000 रुपए तक का डिस्काउंट देगी। इसके साथ ही कंपनी ने यह भी दावा किया है कि यह हर लिहाज से ग्राहकों के लिए बेहतरीन ऑफर है।

खासियत

new jawa perak

Jawa motorcycle  द्वारा बाजार में उतारी गई इस बाइक Perak में डुअल चैनल एबीएस के साथ आगे और पीछे के व्हील्स में डिस्क ब्रेक मिलेंगे। इसके साथ ही आगे की तरफ इनवर्टेड फॉर्क्स और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन मिलेंगे। Perak पॉवर के मामले में भी काफी दमदार साबित होगी, इस बाइक में 334 सीसी का DOHC, 4 वॉल्व लिक्विड कूल्ड BS6 इंजन लगा है, जो 30 बीएचपी जबरदस्त  पावर और 31 एनएम का टॉर्क देता है। यह बाइक 6 गेअर के साथ आएगी जो आपको इसकी रफ्तार का दम दिखाने के लिए काफी है, साथ ही इसकी माइलेज भी 35 तक होगी।

Perak में कैंटीलीवर सीट, इस बाइक की सीट की बात करें तो यह लेदर में बॉबर स्टाइल में होगी और इस पर केवल एक ही व्यक्ति सफर कर पाएगा, हालांकि इसमें आप अपनी मर्जी से दूसरी सीट भी लगवा सकते हैं। इसके अलावा हैंडल बार पर रिअर मिरर, नए स्विंगऑर्म और राउंड शेप हैलोजेन हेडलैंप जैसे फीचर होंगे।

यह भी पढ़ें- यह बाइक जहाज की रफ्तार को भी दे सकती है टक्कर

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment