Tuesday, March 18, 2025
hi Hindi

बॉलीवुड में भी जोरों-शोरों से मनाया जाता है जन्माष्टमी का त्यौहार, आइए सुनते हैं ऐसे ही कुछ गीत

by Yogita Chauhan
214 views

देशभर में जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है। जहां आम और खास इस त्यौहार को जोरों शोरों से मनाते हैं। वैसे, बॉलीवुड और हमारे त्योहारों का नाता कुछ ऐसा है कि इसके बिना सब कुछ अधूरा-अधूरा लगता है। जन्माष्टमी का पर्व बॉलीवुड में धूमधाम के साथ मनाया जाता है। आइए आपको जन्माष्टमी के मौके पर ऐसे ही गाने दिखाते हैं जो आपको पसंद जरूर आएंगे।

राज कपूर की फिल्मों की खासियत उसके गाने रहते हैं। ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ भी इसकी मिसाल रही। बेबी पद्मिनी कोल्हापुरे का ये गाना न सिर्फ सुनने में अच्छा लगता है, बल्कि फिल्म में भी इसका काफी महत्व है।

ग्रेसी सिंह वन फिल्म वंडर साबित हुईं, और उनका करियर ‘लगान’ के बाद परवान नहीं चढ़ सका। लेकिन इस गाने में आमिर खान और ग्रेसी की कैमिस्ट्री कमाल थी, और भगवान कृष्ण से जुड़ा ये गाना हमेशा सुना जा सकता है।

अब देखिए सोनाक्षी सिन्हा का बिंदास डांस। गाने के बोल हैं राधा।

अब ये भी देखिए जरा नए जमाने की राधा जो हैं आलिया भट्ट। ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ का ये गाना ‘राधा ऑन द डांस फ्लोर’ और इस गाने पर राधा का ये धमाल डांस भी देखिए।

फिल्म द वॉरियर पाइट का ये गाना वो किशना है। तो आप सभी ने खूब सूना होगा। ये बॉलीवुड के गाने जो आपके त्यौहार में और खुशिया बिखेर देते हैं। हम ईश्वर से यहां कामना करेंगे की आपके हर त्योहार ऐसे खुशियाली से भरे रहे।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment