Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

जान्हवीं ने कई कई बार पहने मॉम श्रीदेवी के कपड़े, वायरल हुआ मां की चुन्नी पहने ‘धड़क’ स्टार का ये लुक

by Yogita Chauhan
326 views

श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर की उनकी मां से मिलने और उनके स्टाइल सेंस के एक जैसे होने की चर्चाएं हमेशा ही चलती रहती है। दिनों जान्हवी कपूर और श्रीदेवी की एक फोटो वायरल हुई जिसमें श्रीदेवी ने अपनी मां की चुन्नी को पहना हुआ था। इसके बाद फिर से ये मुद्दा चर्चा का विषय बन गया और जान्हवी और उनकी मां श्रीदेवी के ड्रेसिंग सेंस पर बातें होने लगीं।

वैसे ये पहली बार नहीं है जब श्रीदेवी की किसी ड्रेस को बेटी जान्हवी कपूर ने पहना हो। इससे पहले भी वो उनकी ड्रेस को पहन चुकी हैं और फिर हर बार ये बात होती हैं कि दोनों मां बेटी कितनी प्यारी लग रही हैं। दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी ने एक बार अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि ड्रेसिंग सेंस और फैशन के मामले में वो अपने बच्चों कि टिप्स देती नहीं बल्कि लेती हैं क्योंकि बदलते वक्त के साथ-साथ फैशन में क्या चल रहा है ये नए दौर के बच्चों से बेहतर और कौन जानता है।

हालांकि भले ही श्रीदेवी ऐसा कहें लेकिन उनकी बेटी जान्हवी कपूर के फैशन सेंस पर उनकी मां की झलक साफ दिखती है। इसके अलावा जब-जब श्रीदेवी और जान्हवी ने एक जैसी ड्रेस पहनी हैं हम ये फैसला कभी नहीं कर पाए कि कौन ज्यादा प्यारा लग रहा है या किसने किस के ड्रेसिंग सेंस को कॉपी किया है। आप भी देखिए मां-बेटी की ये एक जैसी पहनी इन ड्रेसेस की फोटोज –

 

Sridevi Janhvi 1

janhvi.1jpg 1 1

श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर बॉलीवुड में फिल्म ‘धड़क’ के साथ डेब्यू कर चुकी हैं और दर्शकों ने जान्हवी कपूर का स्वागत खुली बांहों से किया है। बेटी जान्हवी कपूर के लिए इस फिल्म का चुनाव खुद श्रीदेवी ने ही किया था।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment