Thursday, November 21, 2024
hi Hindi

जैगुआर I-PACE भारत में जल्द ही होगी लॉन्च

by Divyansh Raghuwanshi
704 views

जैगुआर लैंड रोवर भारत में अपनी पहली ऑल इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है।

जैगुआर लैंड रोवर भारत में लॉन्चिंग को लेकर काफी समय से यह चर्चा में है। कुछ समय पहले एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें कहा गया था कि कंपनी 9 मार्च को आधिकारिक तौर पर लॉन्च करेगी। 

हालांकि कंपनी ने किसी कारणवश लॉन्चिंग डेट को बढ़ाकर 23 मार्च तक बढ़ा दिया। कार निर्माता ने एक रिपोर्ट में कहा है कि 19 शहरों के 22 डीलरशिप पर कार को डिलीवर कर चुके हैं।

जैगुआर I-PACE को तीन वेरिएंट्स में किया जाएगा लॉन्च

Jaguar I-PACE

Jaguar I-PACE

जैगुआर I-PACE कार की सबसे खास बात यह है कि इसको तीन (एस, एसई और एचएसई) अलग-अलग वेरिएंट्स में लांच किया जाएगा। जगुआर लैंड रोवर कार के साथ पांच साल के लिए सर्विस पैकेज और जैगुआर रोडसाइड असिस्टेंट (‘Jaguar Roadside Assistance’) की सर्विस भी प्रदान कर रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने जैगुआर I-PACE कार को बुक करने के लिए बुकिंग सुविधा पिछले साल से खोल रखी है। इसकी कीमत एक करोड़ से ज्यादा होने की संभावना जताई जा रही है। एक रिपोर्ट से पता चला है कि जैगुआर I-PACE कार लांच होने के बाद भारतीय मार्केट में लांच होने वाली अन्य कंपनी की कार Audi E-tron और मर्सिडीज EQC को टक्कर देगी

कंपनी से पता चला है कि जैगुआर I-PACE कार में चार्जिंग सुविधा को आसान बनाने के लिए, 35 EV चार्जर को स्थापित किए गए हैं। कंपनी ने यह भी कहा है कि चार्जर की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी। चार्जर को दूरदराज इलाकों में भी स्थापित किए जाएंगे। I-PACE कार को चार्ज करने के लिए टाटा पावर के EZ  के माध्यम से चार्ज कर सकेंगे। पूरे देश में 200 से अधिक टाटा पावर के EZ चार्जर है। आने वाले समय में कंपनियां देश के लगभग सभी प्रमुख हिस्सों में चार्जर लगाने की प्लानिंग में जुटी हुई हैं।

तेजी से हो सकती है फुल चार्ज

Jaguar I-PACE

Jaguar I-PACE

जैगुआर I-PACE कार को 80 परसेंट तक तेजी (मात्र 45 मिनट में) से चार्ज किया जा सकता है। अगर आप पूरी बैटरी को चार्ज करने की सोच रहे हैं, तो इसको लगभग 7 घंटे का समय लग जाएगा। इस कार के साथ लोगों को घर में चार्ज करने के लिए 7.4 kW एसी वॉल माउंटेड चार्जर और केबल भी प्रदान किया जाएगा। ऑपरेट करने के सिस्टम को बड़ा ही आसान विकसित किया गया है ताकि कोई भी व्यक्ति ऑपरेट कर सके। 

 जैगुआर I-PACE कार में 90 kWh की लीथियम आयन बैटरी को लगाया गया है। यह बैटरी 394 बीएचपी की पावर और 696 एनएम टॉर्क उत्पन्न करेगी। कंपनी ने ग्राहकों को दावा किया है कि जैगुआर I-PACE कार 4.8 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार को हासिल कर सकती है। पिछले साल में ही कंपनी ने लग्जरी इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में प्रदर्शित करते हुए EQC को लांच किया। भारत में जैगुआर I-PACE लग्जरी कार सेगमेंट का दूसरा इलेक्ट्रिक व्हीकल है। भारत की कई कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल को लॉन्च करने में जुटी हुईं हैं। भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में इलेक्ट्रिकल कंपनियों के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है। धीरे-धीरे लगभग सभी कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक कार को लांच कर रहीं हैं। 

Atum 1.0: देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, विस्तार से जानिए

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment