बॉलीवुड एक्ट्रर रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की फिल्म जग्गा जासूस रिलीज हो गई है. बता दें कि फिल्म का पहला दिन कुछ खास नही रहा.
फिल्म के पहले शो की टिकटे केवल 30% तक ही बिकी. फिल्म में अनुराग बसु की मेहनत और 110 करोड़ की लागत के बावजूद फिल्म को लेकर दर्शक खासा खुश नहीं हैं.
ऐसा इसलिए क्योंकि एक और जहां क्रिटिक्स का फिल्म के लिए रिस्पॉन्स बहुत ज्यादा पॉजिटिव नहीं है, वहीं फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन भी कुछ और ही कहानी बयां करता है.
फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन 8 करोड़ 57 लाख रुपए रहा है. वहीं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श अपने वन वर्ड रिव्यू में फिल्म को ‘अझेल’ करार दे दिया है.
हालांकि देखा जाए बच्चे इस फिल्म से उतने ज्यादा निराश नहीं हैं क्योंकि उनके देखने लायक फिल्म में बहुत कुछ है. डिजनी द्वारा फिल्म पर की गई मेहनत इसके इफैक्ट्स और शॉट्स में साफ नजर आती है.
फिल्म देश भर की 1800 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई. फिल्म की शुरुआत हालांकि उतनी खराब नहीं है और यदि कुछ समीक्षकों की मानें तो इस वक्त और कोई बड़ी फिल्म स्क्रीन्स पर नहीं होने का फायदा भी रणबीर और कैटरीना को मिल सकता है.
पॉजिटिव रिएक्शन लेने में फिल्म का म्यूजिक भी इसे पूरा सपोर्ट कर रहा है. ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर ने द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा- फिल्म का शुरुआती हिस्सा ठीक है.
हालांकि यह वैसा प्रदर्शन नहीं करती है जैसा कि रणबीर और कैटरीना की स्टार पावर को देखते हुए इससे उम्मीद की गई थी.यह कोई हार्डकोर कॉमर्शियल फिल्म नहीं है. यह एक डिजनी फिल्म है जो कि बच्चों और परिवारों को ध्यान में रखकर बनाई गई है.
तो मतलब सीधा सा है कि यदि आप अपने परिवार और बच्चों के साथ इन दिनों बाहर कहीं फिल्म देखने जाने का प्लान कर रहे हैं तो जग्गा जासूस आपके लिए एक ठीक विकल्प हो सकता है.