Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

असम की अभिनेत्री बिदिशा ने की खुदकुशी, चर्चा में क्यों आयी रणबीर की जग्गा जासूस

by Jyotiprakash
245 views

असम की एक्ट्रेस और बिदिशा बेजबरूआ ने गुरुग्राम में स्थि‍त अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म जग्गा जासूस में उन्होंने काम किया है. लेकिन ये साफ नहीं है कि उन्होंने काम किया है.

ऐसा क्यों हो रहा है इस बात का तो अभी तक पता नहीं चल पाया है. खैर अब इस मामले में उसके पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.

कल देर रात दिल्ली के सुशांत लोक इलाके से बिदिशा बेजबरूआ के पति की गिरफ्तारी हुई. मृतका के पिता ने विदिशा के पति निशित झा के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की शिकायत दी थी.

बिदिशा असम की लोकप्रिय अभिनेत्री और गायिका थीं. बिदिशा अब इस दुनिया में नहीं हैं. गुरुग्राम के सुशांत लोक में बिदिशा ने सोमवार रात पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली.

बता दें कि बेजबरुआ ने सुशांत लोक इलाके के सेक्टर 43 में फांसी लगाई थी. खबरों की मानें तो बिदिशा बेजबरुआ के माता-पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि बेटी की आत्महत्या का कारण उसके पति का दूसरा अफेयर है.

सूत्रों के मुताबिक उनकी पारिवारिक जिंदगी में कुछ दिक्कत थी. बिदिशा बेजबरुआ गुवाहाटी के उजान बाजार इलाके की रहने वाली थी.

बिदिशा ने साल 2016 में गुजरात के रहने वाले नीशीत झा से शादी की थी. इसके बाद वह मुंबई शिफ्ट हो गई थी. हाल ही में वह दिल्ली लौट आई थी.

27 जून 2017 को मल्टी टैलेंटेड बिदिशा ने रबीन्द्र भवन में आखिरी बार फिर रुनी का किरदार निभाया था. पुलिस ने बिदिशा के पति निशित झा पर खुदकुशी के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है.

पुलिस बिदिशा के फेसबुक और व्हाट्सऐप की जांच कर रही है. इस बीच असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से केस की जांच करने की मांग की है.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment