Friday, March 21, 2025
hi Hindi

दूल्हे राजा बनकर रैम्प वॉक कर रहे सिद्धार्थ मल्होत्रा कि बीच में आ गया कुत्ता, देखें मजेदार वीडियो

by Yogita Chauhan
209 views

बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा बीते दिनों से काफी सुर्खियां बटोर रहे है। बता दें कि कल ही सिद्धार्थ 34 साल के हुए है और परसों रात ही उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े अपने कुछ खास दोस्तों के लिए एक शानदार पार्टी का आयोजन भी किया था। इस दौरान कई बॉलीवुड सेलेब्स सिद्धार्थ की पार्टी में शिरकत करते हुए दिखे थे। अभी बर्थेडे बॉय के जन्मदिन की खुमारी उतरी भी नहीं थी कि उनका एक नया नवेला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होता हुए दिखाई दे रहा है।

दरअसल कुछ घंटे पहले ही सिद्धार्थ ने जाने माने डिजाइनर रोहित बल के एक रैम्प वॉक शो में पहुंचे हुए थे। यहां पर सिद्धार्थ को रोहित द्वारा डिजाइन किए गए एक शेरवानी में रैम्प वॉक करना था। सिद्धार्थ ने रैम्प वॉक के लिए स्टेज पर एंट्री मारी तो हर किसी की निगाह सिर्फ उन्हीं पर ही आ टिकी, लेकिन ये नजारा बस कुछ ही देर के लिए ही था।

आपको बता दें कि हम ऐसा इसलिए कह हे है कि जैसे ही सिद्धार्थ की एंट्री हुई एक कुत्ता भी गलती से स्टेज के आसपास भटकने लगा। इसके बाद वहां बैठी जनता की तो हंसी ही छूट पड़ी। खैर किसी तरह इस कुत्ते को बाहर निकाला गया, लेकिन एक बात तो तय है कि जब आप भी इस वीडियो को देखेंगे तो हंसे बिना नहीं पाएंगे।

बात की जाए सिद्धार्थ के प्रोफेशनल लाइफ की तो आखिरी बार वह फिल्म अय्यारी में नजर आए थे। जल्द ही सिद्धार्थ फिल्म जबरिया जोड़ी में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा सिद्धार्थ विक्रम बत्रा की बायोपिक और मरजावां में नजर आने वाले हैं।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment