Saturday, January 11, 2025
hi Hindi

‘जब हैरी मेट सैजल’ का मिनी ट्रेलर रिलीज, प्रमोशन होगा कुछ हटकर

by Jyotiprakash
180 views

बॉलीवुड फिल्म मेकर इम्तियाज अली की आगामी फिल्म ‘जब हैरी मेट सैजल’ के पोस्टर्स ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था. फिल्म में शाहरूख खान और अनुष्का शर्मा अहम किरदरा में नजर आएंगे. बता दें कि इस फिल्म को लेकर काफी वलोग कन्फ्यूज थे की आखिर फिल्म का नाम क्या होगा क्योंकि शूटिंग के दौरान फिल्म का नाम नहीं पता था.

साथ ही इस बीच फिल्म के कई नाम सामने आए और फिल्म का नाम सुझाने के लिए कई कॉन्टेस्ट भी चलाए गए. जब औपचारिक तौर पर पिल्म के नाम ‘जब हैरी मेट सैजल’ की घोषणा हुई तो सब हैरान थे कि यह कैसा अजीब सा नाम रखा गया है. फिलहाल लोगों को ये नाम काफी पसंद आ रहा है.

हाल ही में फिल्म का मिनी ट्रेलर रिलीज किया गया जिसमें शाहरूख और अनुष्का बड़े ही मस्तीभरे अंदाज में नजर आ रहे हैं. खबरों के मुताबिक इम्तियाज अली के जन्मदिन के मौके पर उनकी इस फिल्म प्रमोशन का कुछ हटकर होना तय हुआ है.

ट्रेलर नहीं, यह है मिनी ट्रेल

असल में शुक्रवार को मीडिया के लिए इस फिल्म के कुछ विडियोज की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. अपने बिजी शिड्यूल के चलते अनुष्का तो वहां मौजूद नहीं थीं, लेकिन शाहरुख और इम्तियाज मीडिया से जरूर रूबरू हुए. इस दौरान शाहरुख ने खासतौर से इम्तियाज का बर्थडे सेलिब्रेट करने का इंतजाम कर रखा था. इम्तियाज के लिए खासतौर से तैयार किया गया एक केक मंगवाया गया, जिसे काट कर उन्होंने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. शाहरुख और इम्तियाज ने एक-दूसरे को केक खिलाकर इवेंट का आगाज किया. शाहरुख और इम्तियाज ने बताया कि फिल्म का ट्रेलर पुराने तरीके से रिलीज न करके कुछ नए और अलग तरीके से रिलीज किया जाएगा. इसके तहत 30-35 सेकंड्स के कुछ मिनी विडियो क्लिप्स जारी किए जाएंगे। इसे ‘मिनी ट्रेल’ का नाम दिया गया है.
शाहरूख ने किया खुलासा

शाहरूख ने खुलासा किया कि छोटे-छोटे विडियो क्लिप्स के रूप में फिल्म से दर्शकों को रूबरू कराने का यह यूनीक आइडिया इम्तियाज अली का ही था. इम्तियाज का कहना था कि इन विडियो क्लिप्स को देखकर लोगों को अंदाजा हो जाएगा कि फिल्म किस तरह की है और इसकी लीड जोड़ी के किरदार किस तरह के हैं और उनकी दुनिया कैसी है.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment