Saturday, January 11, 2025
hi Hindi

JHMS का 3rd मिनी ट्रेलर Out, अनुष्का की बचकानी हरकतों से परेशान SRK

by Jyotiprakash
204 views

बॉलीवुड एक्टर शाहरूख खान और अनुष्का शर्मा कि अपकमिंग फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ के दो मिनी टेलर रिलीज किए जा चुके हैं. अब फिल्म का तीसरा ट्रेलर रिलीज किया गया है.

इस मिनी ट्रेल में अनुष्का की बचकानी हरकतों से तंग आकर शाहरूख खान अपना आपा खोते नजर आ रह हैं. 36 सेकेंड के इस तीसरे मिनी ट्रेलर को शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल से पोस्ट किया गया है.

वीडियो एक्टिव किए जाने के कुछ ही घंटों के अंदर इसे तकरीबन 50 हजार लोग देख चुके हैं. इस फिल्म के डाइरेक्टर इम्तियाज अली खान हैं. बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग कई अलग-अलग देशों में की गई है.

गौरतलब है कि शाहरुख खान ने इस बात से साफ नकारा था कि उनकी अपकमिंग फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ की कहानी हॉलीवुड फिल्म ‘वेन हैरी मेट सैली’ से मिलती जुलती है.

दरअसल, यह पूरा मसला शाहरुख की फिल्म के नाम का हॉलीवुड की फिल्म के नाम से मिलता-जुलता होने की वजह से खड़ा हुआ था. बॉलीवुड फैंस के बीच इस तरह की चर्चा होने लगी थी कि शाहरुख और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म की कहानी भी ‘वेन हैरी मेट सैली’ से मिलती जुलती होगी.

इस बात पर शाहरूख ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि “नहीं, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. इस फिल्म की कहानी पूरी तरह से नई है”. शाहरुख और अनुष्का स्टारर फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ चार अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

आपको बता दें कि इससे पहले इम्तियाज कि यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होनी थी. लेकिन, 11 अगस्त को ही अक्षय कि टॉयलेट-एक प्रेम कथा रिलीज होनी है.

ऐसे में साफ है कि दोनों फिल्में क्रैश होती और एक को नुकसान भुगतना पड़ता. क्योंकि दोनो ही फिल्में बेहतर हैं और दोनों ही स्टार्स कि फैन फॉलाईंग बड़ी संख्या में है.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment