Friday, November 15, 2024
hi Hindi

इटली के फुटबॉलर दिबाला ने कोरोना से जीती जंग, बताया अपना अनुभव

by Vinay Kumar
196 views

कोरोना वायरस से दुनिया का कोई भी देश बच नहीं पाया है, लगभग 200 देशो में फैली इस महामारी ने उन बड़े बड़े लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है जिनके आस पास कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता। इस वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री समेत प्रिंस चार्ल्स भी शामिल है। वंही दुनिया के दिग्गज फुटबॉलरो में शुमार पाओलो दिबाला भी इस बीमारी का शिकार हो चुके हैं। हालांकि वह अब इस बीमारी से ठीक हो कर घर वापिस जा चुके हैं। इटली के क्लब युवेंटस की ओर से खेलते हैं पाओलो दिबाला इसके अलावा उन्ही की टीम के युवेंटस के डेनीले रुगानी और ब्लेज मतूदी भी इस वायरस की चपेट में आ गए थे। घर वापिस पहुंचने के बाद दिबाला ने बीमारी के दौरान क्या हुआ वह अनुभव भी साझा किया।

दिबाला ने बताया बीमारी के दौरान कैसा महसूस होता था

उन्होने कहा कि ‘कुछ दिन पहले मैं बहुत मुश्किल में था। हर 5 मिनट में सांस फूलने लगती थी और मांसपेशियां भी सख्त हो जाती थी  हम बेबस हो गए थे।’’ ‘खतरनाक संक्रमण के बाद अब मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं। कुछ दिन जो कटे, वे मेरे लिए बुरे सपने की तरह थे। मैं बहुत भारी महसूस कर रहा था। हर 5 मिनट में कुछ मूवमेंट के बाद मैं रुक जाया करता था, क्योंकि मेरी सांस फूलने लगती थी। मैं सांस लेने के लिए जूझता और हांफता था। मैं कुछ नहीं कर सकता था। बहुत थकान हो जाया करती थी। शरीर भी भारी महसूस होने लगता था और मांसपेशियां सख्त हो जाती थी।’’

इटली की हालत बेहद खराब

आपको पता ही होगा अब तक कोरोना हजारो लोगो की जान ले चुका है, हालांकि इस वायरस से बचने वाले लोगो की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। लेकिन आपको बतां दे दिबाला इटली से है और अब तक पूरे विश्व मे सबसे ज्यादा कोरोना के काऱण होने वाल मौत भी इटली में ही हुई है। अब तक इटली में कोरोना के कारण होने वाली मौत की संख्या 10000 के पार कर चुकी है। यही नहीं वंहा इलाज में जुटे 51 ड़ॉक्टर भी अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि दिबाला उन भाग्यशाली लोगों में शामिल हैं जो स्वास्थ्य हो कर घर लौट गए है।

पूरी दुनिया इस बीमारी से लड़़ने में लगी हुई है। चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ यह वायरस अब तक 6 लाख लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है। विशेषज्ञो का कहना है कि अगले 1 सप्ताह में यह संख्या 10 लाख पार कर सकती है।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment