Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

ईशान ने गाया गाना ‘धड़क’ का गाना… वीडियो वायरल

by Pratibha Tripathi
420 views

हाल ही में धड़क फिल्म रिलीज हुई.. और लोगो को खुब पसंद आई.. धड़क का टाइटल ट्रैक लोगों में खूब पॉपुलर हो रहा है. अजय गोगावले का गाया यह गाना यूट्यूब पर अब तक 7  करोड़ 78 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म में लीड रोल कर रहे एक्टर ईशान भी उतने बुरे गायक नहीं हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में ईशान फिल्म का टाइटल ट्रैक गा रहे हैं.

किसी एप्लीकेशन की मदद से ईशान ने यह गाना गाया है क्योंकि बैकग्राउंड में गाने का म्यूजिक भी साफ सुनाई दे रहा है.

ईशान के इस वीडियो को इंटरनेट पर खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है.

37100665 280007829221060 5584320983679893504 n

जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर स्टारर धड़क ने 8 दिनों में 54 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

 

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment