Thursday, January 2, 2025
hi Hindi
टेक्नोलॉजी (technology): फ़ायदेमंद या नुक़सानदायक?

Technology फ़ायदेमंद या नुक़सानदायक?

by Nayla Hashmi
523 views

टेक्नोलॉजी (technology) हमारी जिंदगी का एक हिस्सा बन चुकी है। आज की दुनिया में हम टेक्नोलॉजी (technology) को बहुत तेजी से बढ़ते हुए देख रहे हैं और टेक्नोलॉजी के ही कारण बहुत सी आधुनिक सुविधाओं का उपयोग कर पा रहे हैं। साथ ही टेक्नोलॉजी हमारे काम के करने के तरीके को बदलकर आसान बना रही है।

दुनिया को नए स्तर पर लाने में टेक्नोलॉजी (technology) का बड़ा योगदान है। प्राचीन समय से ही मनुष्य अपनी मूल आवश्यकताओं को आसान तरीके से पूरा करने के लिए टेक्नोलॉजी (technology) की मदद लेता रहा है और जिसके कई प्रमाण हम इतिहास में देख सकते हैं।

टेक्नोलॉजी वह तरीक़ा है जिससे हमारा जीवन सरल, सुगम बनने के साथ साथ जल्दी भी हो जाता है।

हालाँकि टेक्नोलॉजी ने जीवन को आसान बना दिया है लेकिन टेक्नोलॉजी (technology) ने मनुष्य की मानसिक स्थिति को बहुत प्रभावित किया है।

टेक्नोलॉजी (technology) मनुष्य के द्वारा बनाई गई ऐसी चीज है जो किसी काम को आसान बना देती है और समस्याओं को सुलझाती है। टेक्नोलॉजी (technology) को मनुष्य के हाथों की एक कला माना जा सकता है। 

टेक्नोलॉजी (technology) का उपयोग हम दैनिक जीवन में अपने कार्यों को आसान बनाने के लिए करते है।

आज हम टेक्नोलॉजी (technology) के बिना कुछ देर भी नही रह पाते। आज स्मार्टफोन, कंप्यूटर, इंटरनेट, टेलीविजन आदि हमारी जरूरत बन गए हैं। वैसे तो टेक्नोलॉजी (technology) का प्रभाव हर जगह है लेकिन शहरों में रहने वाले लोगों के जीवन में टेक्नोलॉजी का अधिक असर हुआ है। टेक्नोलॉजी ने मनुष्य को दिमागी स्तर पर अति संवेदनशील व विद्वान बना दिया है लेकिन इसने भावुकता में कमी पैदा कर दी है।

टेक्नोलॉजी की वजह से हर व्यक्ति का जीवन घड़ी की सुइयों पर भागने लगा है। हर आदमी घड़ी के हिसाब से चलता है। वह टाइम का गुलाम है बन गया है। इसी भागदौड़ ने व्यक्ति को भावनाशून्य सा बना दिया है। 

टेक्नोलॉजी के उपकरण और सेवायें – Tech Gadgets And Services in Hindi

टेक्नोलॉजी (technology): फ़ायदेमंद या नुक़सानदायक?

घरेलू उपकरण

पंखा, मसाले पीसने वाली मशीन, पानी मोटर, इनवर्टर, जेनरेटर, बिजली सप्लाई, इंडकशन, कपड़े धुलने वाली मशीन आदि अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण।

शिक्षा के लिए

कम्प्यूटर, इंटरनेट, प्रिंटर, कैमरा, प्रेस आदि

संचार के लिए 

इंटरनेट सेवाएं 

मनोरंजन के लिए

टेलीविजन, सिनेमा वीडियोज

परिवहन के लिए 

मोटर साईकिल, कार, स्कूटी, ट्रेन, हवाईजहाज, बुलेट ट्रेन

बात करने के लिए

फोन, टेलीफोन, स्मार्ट फोन, टैबलेट

स्वास्थ्य लाभ से संबंधित 

दवायें, आधुनिक चिकित्सा तकनीक और सेवायें

टेक्नोलॉजी के फायदे – Benefits of Technology in Hindi

टेक्नोलॉजी (technology): फ़ायदेमंद या नुक़सानदायक?

बारिश में पानी से बचने के लिए छाते, रेनकोट का अविष्कार हुआ है। ऐसे घर बनने लगे हैं जो बारिश से सुरक्षित रख सकते हैं।

प्राकृतिक आपदाएं, प्रकृति के द्वारा सर्जित विपत्तियाँ जो मानव जीवन को बुरी तरह से प्रभावित करतीं हैं जैसे बाढ़, भूकंप, सुनामी, ज्वालामुखी फटना, अकाल, सूखा, भूस्खलन, हिमस्खलन, तूफान, आँधी और चक्रवात आदि से भी बचाव के उपाय टेक्नोलॉजी (technology) ने निकाल लिया है।

किसी जानकारी को लिखने के लिए लेखनी या पेन की खोज प्रेस, प्रिरिन्टर, छापेखाने के अविष्कार।

हमें एक जगह से दूसरी जगह जाने में बहुत समय लगता था और भार को उठा कर ले जाना बहुत मेहनत का काम था। टेक्नोलॉजी (technology) ने इन कामों को आसान बना दिया है। ये समय भी बचाती है और मेहनत भी कम लगती है।

हर चीज़ घड़ी के हिसाब से चलने लगी है। टाइम पर ट्रेन चलती है, टाइम से ऑफिस शुरू होता है, टाइम पर पानी आता है, टाइम पर कूकर भी सीटी देता है। हर जगह समय के अनुसार ही हर काम हो रहा है। गाँव हो या शहर पूरी दुनिया समय की पाबंद है। 

आज की एक आधुनिक टेक्नोलॉजी इंटरनेट है जिसके द्वारा हमें पूरी दुनिया की कोई भी जानकारी तुरंत मिल जाती है। इंटरनेट के द्वारा जानकारी या सूचना के आदान प्रदान मे आसान आ गई है।

इंटरनेट के युग में टेक्नोलॉजी ने हमारे जीवन को बहुत सरल बना दिया है। अब तो घर बैठे हर कार्य सरलता से निपट जाता है। घर बैठे हम ट्रेन, प्लेन, बस का टिकट खरीद सकते हैं। बिजली का बिल, गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं। यहाँ तक कि हम घर बैठे ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं। इसके अलावा अनेक कार्य घर बैठे मोबाइल से कर सकते हैं।

पहले लोग अपनों से दूर रहने वाले लोगों से मिलने के लिए तरसते थे। चिड़ियों के ज़रिए अपना पैगाम पहुँचाते थे जो कई दिनों बाद पहुँचता था। आज हम टेक्नोलॉजी की मदद से मोबाइल फोन से केवल कॉल या मैसेज ही नहीं भेज सकते बल्कि अपनों को विडियो कॉल के द्वारा देख भी सकते हैं।

कृषि शुरू से मनुष्य के लिए एक मूलभूत आवश्यकता रही है। कृषि पर बहुत से उद्योग आधारित होते हैं। खेती में नई टेक्नोलॉजी के उपयोग से कम समय में बहुत काम किया जाता है। मशीनों जैसे ट्रैक्टर, हार्वेस्टर आदि के द्वारा खेती के पहले से चलते आ रहे पारंपरिक तरीको में नया बदलाव हुआ है। 

टेक्नोलॉजी की मदद से कृषि में उत्पादन बढ़ाने में बड़ा योगदान मिला है और समय की बचत भी हुई है।

विद्दार्थी विभिन्न प्रकार के कोर्स ऑनलाइन ही कर सकते है। इस तरह घर बैठे शिक्षा पाना संभव हुआ है। आज अनेक वेबसाइट व यूट्यूब पर लोग पढ़ाने का काम करते है। विद्दार्थी घर बैठे विडियो देखकर पढ़ाई कर सकते है। अब महंगी फीस देकर ट्यूशन या कोचिंग में पढ़ने की जरूरत नही है।

जिओ, वोडाफोन, आइडिया, एयरटेल जैसी कम्पनियाँ कम शुल्क में अच्छी और फ्री विडियो कालिंग व इंटरनेट की सुविधा दे रही हैं। 

अब अधिकतर महिलायें गैस पर खाना पकाने लगी हैं। इससे धुआँ उत्पन्न नहीं होता तथा प्रदूषण नहीं फैलता। 

आजकल डेंगू, मलेरिया, खसरा, चिकनगुनिया, जापानी इन्सेफेलाइटिस, कैंसर, यौन रोग, टीबी, अस्थमा, प्रसवपूर्व और प्रसवबाद के होने वाले रोग, हेपेटाईटिस, शुगर जैसे असाध्य रोगों का इलाज ढूढ़ लिया गया है। आधुनिक चिकित्साशास्त्र में रोज नये नये शोध और खोजे हो रही हैं। इससे हमें बहुत लाभ हुआ है।

टेक्नोलॉजी के नुकसान – Side Effects of Technology in Hindi

टेक्नोलॉजी (technology): फ़ायदेमंद या नुक़सानदायक?

टेक्नोलॉजी का विस्तार होने से छोटे-मोटे रोजगार समाप्त होते जा रहे हैं। अब ज्यादा काम मशीनें खुद करती हैं जिसके कारण लोगों में बेरोजगारी बढती जा रही हैं। लोगों की परेशानियाँ बढ़ रही हैं। लोग  तनाव के शिकार होते जा रहे हैं और बहुत सी मानसिक बीमारियों का जन्म हो रहा है।

तकनीकी उपकरणों के खराब होने पर जब हम उन्हें नष्ट करते हैं तो उससे सबसे ज्यादा वेस्ट उत्पन्न होता है जो कि पर्यावरण प्रदूषण का कारण बन रहा है।

टेक्नोलॉजी के ही कारण दूरसंचार कंपनियों के टॉवर लगने से रेडिएशन निकलता है जिससे पशु पक्षी प्रभावित हो रहे हैं। पशु पक्षियों की कई प्रजातियाँ विलुप्त होती जा रही हैं।

आधुनिक युग में स्मार्टफोन का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होने लगा है। लोग सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अपने डाटा को फीड करते हैं। आजकल बहुत सारे हैकर इन डाटा की चोरी करते हैं।

हिंसा, मारधाड़, खून- खराबे वाले विडियो गेम आजकल हर बच्चा खेल रहा है। ब्लू व्हेल, मोमो जैसे गेम खेलकर कितने बच्चे आत्महत्या कर चुके है। “ब्लू व्हेल” नाम का गेम खेलकर दुनियाभर में 250 बच्चे अपनी जान दे चुके हैं।

टेक्नोलॉजी ने हमारी समस्याएँ बढ़ा दी हैं। आजकल हैकर्स हमारे इंटरनेट बैंक अकाउंट के खाते को हैक करके पैसो की चोरी करते हैं। चोर ATM कार्ड बदलकर, क्लोन बनाकर हमारे पैसे चुरा लेते हैं।

मनचले लड़के लड़कियों के साथ छेड़छाड़, बलात्कार, दुष्कर्म करते हैं और फोन से विडियो बना लेते हैं। बाद में इस विडियो के द्वारा लड़कियों को ब्लैकमेल करते हैं। वे सोशल मीडिया पर ऐसे विडियो को वाइरल करने की धमकी देते हैं।

आज असामाजिक तत्व टेक्नोलॉजी का गलत फायदा उठाने लगे हैं। कई बार दुष्कर्म के विडियो फेसबुक, व्हाट्सअप पर वाइरल हो जाते है। लड़कियाँ शर्म और बेइज्जती के कारण आत्महत्या तक कर लेती हैं।

अनेक कम्पनियां सस्ते फोन बना रही हैं। कभी-कभी किसी ग्राहक का फोन बात करते समय फट जाता है और वह गंभीर रूप से घायल हो जाता है। इसके अलावा सीमा से अधिक मात्रा में फोन को अपने पास रखने से रेडिएशन होता है जिससे घातक बीमारियाँ हो रही हैं।

टेक्नोलॉजी ने हमारे जीवन को सुविधाजनक बनाया है इसकी कीमत हमें अपने खराब स्वास्थ्य से चुकानी पड़ रही है।

टेक्नोलॉजी के विकास के कारण इंटरनेट का लोग गलत तरीके से गलत चीजें देखने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके कारण अपराध बढ़ रहा है। कुछ लोग नकारात्मक इरादे से टेक्नोलॉजी का प्रयोग करते है।

Conclusion

हमारे जीवन पर टेक्नोलॉजी के अच्छे और बुरे दोनों प्रकार के प्रभाव पड़ते हैं। हर चीज के दो रुप होते हैं। यह इस्तेमाल करने वाले पर निर्भर है कि वह किसी भी चीज को कैसे इस्तेमाल कर रहा है। हद से ज्यादा किसी भी चीज का इस्तेमाल बुरा ही होता है। किसी भी चीज का उपयोग संतुलित रूप में किया जाए तो इसके अनेक फायदे हो सकते है।

टेक्नोलॉजी का अच्छे उपयोग करने से बहुत सी समस्याओं को सुलझाया जा सकता है। टेक्नोलॉजी का उपयोग भी एक सीमा के अंदर और जरूरत पड़ने पर किया जाए तो ही बेहतर है। हमें पूरी तरह टेक्नोलॉजी पर ही निर्भर नही होना चाहिए। 

PUBG लवर के लिए ख़ुशख़बरी, देखें क्या!

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment