Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

शाहरुख खान ने साइन की मधुर भंडारकर की ‘इंस्पेक्टर गालिब’? जानिए डायरेक्टर का जवाब

by Yogita Chauhan
228 views

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की नई फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है। ‘जीरो’ के फ्लॉप होने के बाद किंग खान ने राकेश शर्मा की बायोपिक फिल्म ‘सारे जहां से अच्छा’ करने से इंकार कर दिया, जिसके बाद सुनने में आया कि वो फरहान अख्तर के साथ ‘डॉन 3’ कर सकते हैं। हालांकि कुछ समय के बाद ‘डॉन 3’ की खबर भी अफवाह निकली और फैंस के चेहरे फिर से उतर गए।

‘डॉन 3’ के बाद किंग खान का नाम कई सारी फिल्मों के साथ जुड़ चुका है, जिसमें डायरेक्टर मधुर भंडारकर की ‘इंस्पेक्टर गालिब’ भी एक है। कुछ समय पहले ही ऐसी खबरें सामने आई थीं कि मधुर भंडारकर किंग खान से मिले थे और दोनों ने इंस्पेक्टर गालिब की स्क्रिप्ट डिस्कस की थी। बताया तो यहां तक गया कि किंग खान ने मधुर की फिल्म को हां कह दिया है और जल्द ही वो इसकी शूटिंग भी शुरू कर देंगे।

हाल में डायरेक्टर मधुर भंडारकर एक इवेंट पर मीडिया के सामने आए, जहां उनसे इसके बारे में बात की गई। मधुर भंडारकर ने सवाल सुनते ही उसे टाल दिया और कहा, ‘इसके बारे में हम बाद में बात करेंगे… आराम से….।’ मधुर भंडारकर के जवाब से साफ है कि वो अपनी इस फिल्म के बारे में बात नहीं करना चाहते थे। ऐसा संभव हो सकता है कि वो सोच रहे हो कि इवेंट पर फिल्म का ऐलान करने का कोई औचित्य नहीं है।

बता दें ‘इंस्पेक्टर गालिब’ के अलावा शाहरुख खान का नाम आयुष शर्मा की एक फिल्म के लिए भी सामने आया था, जिसे एक कॉप ड्रामा बताया जा रहा है। इस फिल्म पर भी अभी तक आधिकारिक मुहर नहीं लग पायी है। देखना होगा कि किंग खान कौन सी फिल्म सबसे पहले शुरू करेंगे ? आप शाहरुख खान से जुड़ी हर ताजा जानकारी के लिए बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के साथ जुड़ रहिए।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment