यूएई में आईपीएल मैच होने की संभावना है खिलाड़ियों को सीधे यूएई बुलाया जा सकता है। 26 सितंबर से 9 नवंबर के बीच हो सकता है आईपीएल। कोरोना काल को देखते हुए विदेशी खिलाड़ी भारत में ना आकर सीधे यूएई पहुंच जाएंगे जिससे उन्हें एक ही जगह क्वॉरेंटाइन होना पड़ेगा। आईसीसी t20 वर्ल्ड कप 1 साल के लिए टल चुका है जिसके बाद में आईपीएल के होने का रास्ता साफ हो चुका है। बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया दौरे को ध्यान में रखा है और उसी हिसाब से अपना शेड्यूल भी बनाया है। ज्यादातर फ्रेंचाइजी का कहना भी एक ही तरीका का है। वह भी यही चाहती कि विदेशी खिलाड़ी भारत ना आए और सीधे यूएई पहुंच जाएं। ऐसे में कोरोना की गाइडलाइन उन पर लागू नहीं होगी।
यूएई में होटल ढूंढने शुरू
फ्रेंचाइजी में चार्टर्ड प्लेन मोड़ में शुरू कर दिया जिससे वह देश पहुंच पाए। इसके साथ ही उन्होंने होटल भी ढूंढने शुरू कर दिए। आईपीएल फ्रेंचाइजी के माध्यम से यह बात सामने आई कि उन्होंने लॉजिस्टिक, और होटल जैसे काम अभी से चालू किए हैं। एक फ्रेंचाइजी ने आबू धाबी में होटल भी देखा है और ट्रेनिंग की भी तैयारी शुरू करने का सोच लिया है।
यूएई में क्यों आईपीएल
आईपीएल कराने के लिए पहला विकल्प यूएई माना जा रहा है। यह मेजबानी के लिए सबसे आगे है क्योंकि 2014 में भी यहां पर मुकाबले हुए हैं। यह ट्रेवल हब भी है और पूरी दुनिया से जुड़ा है। यहां पर मेडिकल फैसिलिटी काफी अच्छी है और 6 साल पहले इसने आईपीएल की मेजबानी की जिसकी वजह से सबसे पहला स्थान यही माना जा रहा है।
छोटे फॉर्मेट में आईपीएल
हो सकता है इस बार आईपीएल 50 दिन का नाम किया जाए और इसकी जगह 44 दिन का हो। जैसा कि पहले से तैयार था 8 टीम को मैच नौ शहरों में मैच खेलने थे और सभी को 14 मैच खेलने थे। इसमें एक नॉकआउट, दो सेमीफाइनल और फाइनल होना था जो 24 मई की तारीख को तय था। यह फाइनल मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में होना था। बाबू सकता है इसका फॉर्मेट बीसीसीआई द्वारा छोटा कर दिया जाए और 2009 की तरह इसे 37 दिन का भी कराया जा सकता है।
2018 में टला था t20 वर्ल्ड कप
खेल प्रेमी कई समय से अपने खेल का आनंद नहीं उठा पा रहे हैं। इसी में अच्छी और बुरी दोनों खबरें मिल रही हैं। आईसीसी इस वर्ष t20 वर्ल्ड कप टाल रहा है। इसी में एक अच्छी बात यह हुई है, कि 2021 से लगातार तीन साल वर्ल्ड कप टूर्नामेंट होंगे। इसमें दर्शकों के लिए एक अच्छी खबर यह है कि आईपीएल का आयोजन हो सकता है। 2007 से वर्ल्ड कप का आयोजन शुरू हुआ था। और अब t20 वर्ल्ड कप को हर 2 साल में कराया जाता है। कई बार ऐसा होता है, कि इसका टकराव अन्य टूर्नामेंट से हो जाता है जिसकी वजह से तारीख को बदलना होता है। ऐसा ही एक बार हुआ था जब 2009 और 2010 में इसे लगातार आयोजित किया गया। चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में हुई थी जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया में 2018 t20 वर्ल्ड कप को 2020 के लिए कर दिया गया।