Thursday, January 9, 2025
hi Hindi

कोरोना से लड़ाई के लिए इन उद्योगपतियों ने दिया इतना कुछ दान

by Vinay Kumar
188 views

देश में अक्सर बड़े बड़े उद्योगपतियों को कोसने वाले वामपंथी समाज के घूर्त लोग न जाने आपातकालीन स्थिति में कंहा मुह छिपा कर बैठ जाते हैं। बड़ी समस्याओ में जब भी देश फंसता है तो उद्योगपतियों द्वारा मुहैया कराई जाने वाली वस्तुओं से नागरिकों को कितनी मदद मिलती है, यह आज के ताजा हालतों को देखकर समझ में आता है। वंही देश के वामपंथी समुदाय के लोग इन हालातों में किसी को एक गिलास पानी का नहीं पूछ रहे। इससे पता चलता है कि वामपंथी समाज की कथनी और कर्णी में कितना फर्क है। आज हम आपको बताएंगे कि देश की इस आपदा में उद्योगपतियों द्वारा क्या अहम भूमिका निभाई गई। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा पीएम-केयर्स के गठन के बाद बड़े बड़े उद्योगपतियों ने जितना दान और मदद दी वह सराहनीय है। चलिए जानते हैं किस उद्योगपति द्वारा क्या क्या मदद मुहैया कराई गई।

 रतन टाटा

टाटा ने हमेशा ही सबसे पहले देश को रखा है, देश की इस स्थिति में भी रतन टाटा ने दिल खोल कर दान दिय। टाटा ग्रुप और ट्रस्ट की तरफ से कोरोना वायरस की लड़ाई में पीएम-केयर्स फंड में 1500 करोड़ रूपए का अहम योगदान दिया गया है।

मुकेश अंबानी

देश के सबसे अमीर व्यक्ति ने देश के नागरिकों के लिए कुछ इतना किया है जिसे सायद इतिहास में सदा याद रखा जाएगा। कोरोना से लड़ाई में मुकेश अंबानी ने पीएम-केयर्स फंड में 500 करोड़ रूपए दान दिया है। वंही महाराष्ट्र सरकार और गुजरात सरकार को 5-5 करोड़ो रूपए अलग से दान दिया है। इसके अलावा महाराष्ट्र में ही 100 बेडो को कोरोना के मरीजों के लिए अस्पताल का निर्माण शुरू हो चुका है। डॉक्टर और नर्सेस के लिए प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट तैयार करवाए जा रहे हैं। इमरजेंसी वाहनो को फ्री ईंधन और डबल डाटा मुहैया काराया जा रहा है। वंही हर रोज 5 लाख लोगों को खाना खिलाने का काम भी चल रहा है। साथ ही हर रोज एक लाख मास्क तैयार कराए जा रहे हैं।

 वेदांता रिसोर्सेज

वेदांता रिसोर्सेज के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने देश की मदद के लिए पीएम-केयर्स में 100 करोड़ रूपए का योगदान दिया

महिंद्रा ग्रुप

महिंद्रा ग्रुप अपनी यूनिट्स में वेंटिलेटर बनाएगा, ताकि कोरोना के मामले बढ़ने पर देश में वेंटीलेटर की कमी न हो  महिंद्रा ने अपनी हॉलीडे कंपनी क्लब महिंद्रा को भी मरीजों की देखभाल के लिए खोलने का प्रपोजल दिया है। महिंद्रा अपनी 100% सैलरी कोविड-19 फंड में देंगे। यह फंड छोटी इंडस्ट्री और डेली वेजेज पर काम करने वाले लोगों की मदद के लिए बनाया गया है।

 पंकज एम मुंजाल, चेयरमैन, हीरो साइकल्स

हीरो साइकल्स के चेयरमैन ने कोरोना से लड़ने के लिए पीएम-केयर्स में 100 करोड़ रूपए दान किए।

बजाज ग्रुप

बजाज ग्रुप ने भी इस मौके पर 100 करोड़ रूपए का दान दिया। जिससे हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर किया जा सके।

विजय शेखर शर्मा, फाउंडर-सीईओ, पेटीएम

पेटीएम वेंटिलेटर और दूसरे जरूरी सामान बनाने वालों को 5 करोड़ रुपए की मदद करेगी।

सन फार्मा

25 करोड़ रुपए की दवाएं और सैनिटाइजर दान करेगी।

पारले

कंपनी अगले तीन हफ्ते में बिस्किट के 3 करोड़ पैकेट बांटेगी।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment