डोमिनेन्ट मुस्लिम आबादी से भरपूर देश इंडोनेशिया वास्तव में हिन्दू मुस्लिम एकता की एक लाजवाब मिसाल है। इंडोनेशिया में छः धर्मों को क़ानूनी मान्यता प्राप्त है जिसमें से हिन्दू धर्म भी एक है लेकिन सिर्फ़ यही एक वजह नहीं है कि हिंदू मुस्लिम एकता लाजवाब है बल्कि इसके अलावा जो चीज़ हम आपको बताने वाले हैं उसे सुनकर आपको हमारी बात का विश्वास हो जाएगा।
इंडोनेशिया में हिंदुओं की संख्या बेहद कम है वहीं मुसलमानों की संख्या से लगभग पूरा देश भर जाता है। जब मुसलमानों का कोई त्योहार होता है तो पूरे इंडोनेशिया में उसकी धूम मचा जाती है। आप सोच रहे होंगे कि वहाँ हिन्दुओं की संख्या बहुत कम है अतः ऐसे में उनके त्यौहारों का बोलबाला थोड़ा फीका नज़र आता होगा लेकिन यह सच नहीं है।
जी हाँ, इंडोनेशिया में जिस प्रकार ईद, बक़रीद आदि की ख़ुशी मनाई जाती है ठीक उसी प्रकार रामलीला का मंचन भी पूरे हर्षोल्लास के साथ होता है।
इंडोनेशिया के मंदिरों में जब रामलीला का मंचन होता है तो ऐसे में रामलीला के किरदारों का अभिनय अधिकतर मुस्लिम लोग करते हैं। सिर्फ़ इतना ही नहीं बल्कि जिस प्रकार रामलीला को देखने के लिए हमारे देश में हमारे हिंदू भाई बहनों की भीड़ लगी रहती है ठीक उसी प्रकार इंडोनेशिया में मुसलमानों की एक बड़ी भीड़ रामलीला देखने के लिए पहुँचती है।
इस देश में रामलीला को काफ़ी पसंद किया जाता है। लोगों को ख़ासकर पुरुषोत्तम राम का किरदार बहुत पसंद आता है क्योंकि यह एक आइडियल को प्रस्तुत करता है।