Friday, November 15, 2024
hi Hindi

क्या भारत टेस्ट मैच में बचा पाएगी अपनी साख या किवी टीम देगी मात

by Vinay Kumar
211 views

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई टी-20 और एक दिवसीय श्रृंखला के बाद अब बारी है टेस्ट में दो दो हाथ करने की। यह दौरा भारत के लिए अब तक बराबरी का ही रहा। टी-20 श्रृंखला में जंहा भारत ने न्यूजीलैंड को 5 मैच हरा डाले, वंही एक दिवसीय श्रृंखला में न्यूजीलैंड ने भारत को 3 मैच के साथ क्लीन स्वीप कर डाला। अब 21 फरवरी से शुरू होने वाली टेस्ट श्रृंखला में दोनों टीमें अपनी जान लगाती देखी जाएंगी। आपको बता दे कि भारत टेस्ट विश्व कप में अभी सबसे ऊंचे पायेदान पर मौजूद है। टे्सट विश्व कप के दौरान अब तक भारत कोई भी टे्स्ट मैच नहीं हारा है। लेकिन क्या वह अपने ही इस रिकॉर्ड को बचा पाएगा।

यह है भारतीय टीम की परेशानी की वजह

भारतीय खेमें में अगर अभी सबसे कमजोर कुछ दिखाई दे रहा है, तो वह उनकी गेंदबाजी, बीते तीनों एक दिवसीय मैचों में भारत के किसी भी गेंदबाज ने वह दम खम नहीं दिखाया, जिसे देखकर यह कहा जा सके कि भारतीय टीम किवी टीम को पटखनी दे पाएगी। ऐसे में एक ओर चुनौती जो उभर कर सामने आ रही है वह है कि भारतीय टेस्ट टीम के ज्यादातर गेंदबाज अभी फिटनेस की समस्या से जूझ रहे हैं, ऐसे में सारा दारोमदार सैनी, बुमराह और शामी पर आ जाएगा। वंही स्पिन गेंद बाज इस सीरीज में एक अहम भूमिका निभा सकते हैं क्योंकि किवी बल्लेबाज अक्सर स्पिन गेंदबाजी के सामने मात खाते दिखाई देते हैं।

भारतीय टीम में बल्लेबाजी की शुरूआत कौन करेगा, अभी यह कह पाना थोड़ा मुश्किल होगा। टी-20 सीरीज के दौरान रोहित शर्मा भी चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से वह एक दिवसीय सीरीज का कोई भी मैच नहीं खेल पाए। अब ऐसे में वह टे्सट खेल पाएं यह काफी मुश्किल दिखाई दे रहा है। वंही दूसरी तरफ मयंक अग्रवाल भी अपनी खराब फॉर्म से जूझते दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में कोहली किस बल्लेबाज को पारी की शुरूआत करने की जिम्मेदारी देंगे, यह भी देखना होगा।

फिल्डिंग को सुधारना जरूरी

एक दिवसीय हो या टी -20 भारतीय टीम ने अपने चाहने वालो को अपनी खराब फिल्डिंग से भी काफी निराश किया है। बीती दोनो सीरीज में फिल्डिंग के लिहाज से भारतीय टीम पूरी तरह फिस्ड्डी दिखाई दी। टेस्ट के अंदर जल्द विकेट लेने के लिए भारतीय टीम को अपनी फिल्डिंग पर भी काफी काम करना होगा।

टेस्ट विश्व कप के लिए जीत जरूरी

भारतीय टीम ने टेस्ट विश्व कप के अब तक 7 मैच खेले और सभी मैचों में टीम को जीत हासिल हुई है, जिसके कारण भारतीय टीम अंक तालिका में सबसे ऊपर है, भारतीय टीम जंहा 7 मैच जीतने के बाद 360 प्वाइंट्स पर है वंही दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिय की टीम है जिसने 10 मैच खेले हैं और उसमें से 7 में ही जीत दर्ज कर पाई है। ऐसे में भारतीय टीम और कप्तान किसी भी हाल में इस अंक तालिका में नीचे नहीं आना चाहेंगे। आपको बता दे की न्यूजीलैंड से भारत केवल 2 ही टेस्ट मैच खेलेगा।

यह भी पढ़ें- चीन में कोरोना वायरस के 42000 मामले आए सामने, अर्थव्यवस्था पर भी पड़ा असर

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment