Tuesday, January 7, 2025
hi Hindi

भारत से आइसलैंड के बीच 2018 तक होगी सीधी उड़ान सेवा

by Rabi Narayan
371 views

हवाई यात्रा को लेकर भारतीय विमान कंपनियां लगातार प्रयासरत है जिससे यात्री लगभग सभी देशों के लिए भारत से सीधी उड़ान भर सकें. ऐसे में भारत और आइसलैंड के बीच अगले साल 2018 तक सीधी उड़ान सेवा शुरू होने से दोनों देशों के बीच परस्पर पर्यटन को बढ़ावा मिल सकेगा।

आइसलैंड के राजदूत थोरिर इबसेन ने गुरुवार को नयी दिल्ली में फोरेन कोरेसपोन्डेंट क्लब में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि आइसलैंड की कोई निजी विमान कंपनी भारत के लिए यात्री सेवा उपलब्ध करा सकती है।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, दोनों देशों के बीच 2018 में सीधी उड़ान सेवा शुरू हो सकती है। आइसलैंड की कोई निजी विमान कंपनी भारत के लिए सेवा परिचालन शुरू कर सकती है। आइसलैंड के राजदूत ने कहा कि इससे दोनों देशों के बीच पर्यटन क्षेत्र को गति मिलेगी।

मौजूदा हालातों की बात करें तो अभी सिर्फ एक ही हवाई यात्रा की सुविधा है जो यूरोप से नॉर्डिक देश तक पहुंचने के लिए संभव है. ऐसे यह सीधी उड़ान भारत से होने पर सरकार को अच्छा लाभ मिल सकता है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया ने यह दावा कर चुकी है कि इसी साल अगस्त से वह दिल्ली-स्टॉकहोम मार्ग पर सीधी उड़ान शुरू करेगी।

एयरलाइन से सूत्रों से पता चला कि यह उड़ान 15 अगस्त से शुरू होगी और इसका परिचालन सप्ताह में तीन दिन- बुधवार, शुक्रवार और रविवार को किया जाएगा। इस मार्ग पर बोइंग के बी787 ड्रीमलाइनर विमानों का इस्तेमाल किया जायेगा।

एयरलाइन के मुताबिक यह उड़ानें करीब आठ घंटे की होगी। कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अश्विनी लोहानी ने इसकी घोषणा करते हुए कहा एयर इंडिया के नेटवर्क विस्तार की योजना के तहत दिल्ली और स्टॉकहोम के बीच 15 अगस्त से सेवाएं शुरू करने की घोषणा करते हुए हमें प्रसन्नता है।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment