Tuesday, November 5, 2024
hi Hindi

देश में 10 प्रतिशत तक सइबर अपराधों में हुई बढ़ोतरी!

by Divyansh Raghuwanshi
385 views

देश में लगभग 2 महीने तक जारी रहे लॉकडाउन में हैकर्स ने इस समय का पूरा भरपूर आनंद उठाया है। हैकर्स ने इस लॉकडाउन में साइबर अपराधों को कई गुना बढ़ा दिया है। साइबर पुलिस और साइबर एक्सपर्ट ने ही बताया है, कि साइबर अपराधों में कई गुना बढ़ोतरी देखी गई है। जब से लॉकडाउन जारी किया गया है, तब से ईमेल के माध्यम से कोरोनावायरस का सहारा लेते हुए अपराधी इस वायरस के संबंध में कई जानकारी ईमेल आईडी पर भेजते हैं और इसी तरह से लोगों का निजी डेटा चुरा रहे हैं। 

इन 2 महीनों में हैकर्स ने ऐसे कई फर्जी ईमेल आईडी द्वारा मैसेज लोगों को भेज कर उनका निजी डाटा चुराने में भी सफलता हासिल की है। इन्हीं मैसेज द्वारा लोगों के मोबाइल, कंप्यूटर सिस्टम में मैलवेयर इंस्टॉल कराया जा रहा है। यह जानकारी सिक्योरिटी फॉर्म बारकुडा नेटवर्क के मुताबिक है।

साइबर पुलिस का क्या कहना है?

IMG 20200603 134230जयराम पायगुडे एक सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर है, जो कि पुणे के हैं। इनका कहना है, कि हैकर्स ने लगभग पिछले 2 महीनों से लोगों का डाटा चुराने की फिराक में बैठे हुए थे और कई बार तो उन्होंने निजी डेटा को चुरा भी लिया है। जयराम पायगुडे ने हाल ही में अपने एक बयान में कहा है, कि लॉकडाउन पीरियड में हैकर्स द्वारा किए जाने वाले साइबर अपराध में पिछले समय के मुकाबले में लगभग 10% अपराधों की बढ़ोतरी हुई है। 

2020 के जनवरी-फरवरी के मुकाबले में मार्च-अप्रैल और मई के माह में हैकर्स लोगों का निजी डाटा चुराने के लिए अधिक सक्रिय हैं। हैकर्स ज्यादातर लोगों का निजी डेटा सोशल मीडिया के अकाउंट हैक करके चुराते हैं। इसलिए आप को अपनी निजी जानकारी को हर जगह शेयर नहीं करना चाहिए। अभी तक साइबर पुलिस के पास अकाउंट हैक (सोशल मीडिया) और मानहानि से जुड़ी अधिक समस्याएं की शिकायत सामने आई हैं।

इस तरह हो रही सोशल मीडिया के अकाउंट हैक

images 11 1 1

Cyberthreat

हैकर्स आजकल अधिकतर साइबर क्राइम फेसबुक पर कर रहे हैं। हैकर सबसे पहले फेसबुक के उन यूजर की सूची बनाते हैं जिनके फोन नंबर से फेसबुक पर आईडी बनी है और अधिकतर लोगों ने अपनी जन्मतिथि या उसी नंबर को ही अपनी फेसबुक आईडी का पासवर्ड बना रखा है।

हैकर्स सबसे ज्यादा फायदा इसी का उठा रहे हैं। यह सभी किसी भी फेसबुक आईडी पर लॉगइन हो जाते हैं और यहां से परिवार के सदस्य और दोस्तों इत्यादि लोगों को मैसेज कर पैसे मांगते हैं। हैकर्स पैसा मांगने के लिए कई प्रकार के बहाने भी बनाते हैं और  इस तरह से हैकिंग के द्वारा अपराधिक गतिविधियां बढ़ रही हैं।

साइबर क्राइम से बचने का उपाय

images 7 1

Be aware of social media account hacking

साइबर क्राइम से बचने का सबसे पहला उपाय यह है, कि अपने जीमेल और सोशल मीडिया के टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन के ऑप्शन को ऑन कर रखें। इससे यह फायदा होगा कि आपका अकाउंट अगर कोई अनजान व्यक्ति लॉगइन करता है, तो आपको नोटिफिकेशन आ जाएगा। अगर आपके नंबर पर मैसेज आए कि “आप इतने पैसे जीत चुके हैं या लकी ड्रॉ में आपका नाम आया है, इस लिंक पर क्लिक करें और आपका इनाम पाए”। इस तरह की अनजान लिंग पर कभी भी क्लिक ना करें और ना ही कभी अपनी निजी इंफॉर्मेशन दें जैसे पैन नंबर, अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड इत्यादि।

जानिए क्यों सोशल मीडिया आपको परेशान कर रहा है

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment