Friday, November 22, 2024
hi Hindi

महामारी के समय कश्मीर का राग अलापते दिखाई दिए इमरान खान

by Vinay Kumar
273 views

हमारा प्यारा पड़ोसी देश यूं तो प्यार के जरा भी लायक नहीं है, इस बात का ताजा उदाहरण खुद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने दिया है। जंहा एक तरफ कोरोना वायरस पर उन्ही के देश के मौलवी टीवी पर जा कर छाती पीट पीट कर रो रहे हैं, वंही इमरान ऐसे समय में भी कश्मीर का राग अलापते दिखाई दे रहे हैं। वैसे तो पाकिस्तान के लोगों को घर में रहने की सलाह देने वाले इमरान खान, पाकिस्तान के लोगों को जरूरी सहूलियत भी मुहैया कराने में नाकाम दिख रहे हैं। लेकिन इमरान खान कोरोना पीड़ितो को एक जगह से दूसरी जगह ऐसे भिजवा रहे हैं जैसे उन लोगों के लिए देश भ्रमण का आयोजन किया गया है।

पाकिस्तान के वजिरेआजम को जा कर कोई समझाए कि अपने देश में कोरोना और आतंकियों से लड़ने का काम करें वरना, आधी आवाम कोरोना से जान गंवा बैठेगी और आधी बचे हुए आतकिंयो से। वैसे तो इमरान खान और समूचे पाकिस्तान के लोगों का र्दद धारा 370 को लेकर पुराना हो गया है। लेकिन ऐसे समय में जंहा खुद के देश में इलाज की जरूरी सुविधाएं भी नहीं है, वंहा कश्मीर से जुड़े मुददे को लेकर  भारत को कानून का पाठ पढ़ा रहे हैं यही नहीं आतंक का गढ़ कहे जाने वाले पाकिस्तान को भारत अब आतंकी दिखने लगा है।

ट्विटर पर बौखलाए इमरान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कश्मीर को लेकर लिखा कि ‘सभी अंतरराष्ट्रीय कानूनों और संधियों को दरकिनार कर जम्मू-कश्मीर के डिमॉग्रफी को अवैध तरीके से बदलने की नस्लभेदी हिंदुत्व श्रेष्ठता वाली मोदी सरकार की निरंतर की जा रही कोशिशों की हम कड़ी निंदा करते हैं। नया जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन आदेश 2020 चौथे जिनेवा कन्वेंशन का सीधा-सीधा उल्लंघन है।’

ट्वीट के बाद ट्वीट

एक अन्य ट्वीट में इमरान ने आरोप लगाया है कि अभी दुनिया का ध्यान कोरोना वायरस महामारी पर है और भारत इसी बात का फायदा उठाने की कोशिश कर रहा है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कश्मीर राग छेड़ते हुए संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि उन्हें भारत को ‘यूएनएससी प्रस्तावों और अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन’ करने से रोकना चाहिए। एक अन्य ट्वीट में इमरान ने लिखा है कि पाकिस्तान ‘भारत प्रायोजित आतंकवाद’ और कश्मीरियों को ‘स्वनिर्णय के अधिकार से वंचित’ किए जाने का ‘पर्दाफाश’ करना जारी रखेगा।

जम्मू में लागू हुआ डोमिसाइल कानून

ज्ञात हो की आर्टिकल 370 को हटे लगभग 8 महीने बीत चुके हैं। अब केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर  में डोमिसाइल लागू कर दिया है। बीते बुधवार को इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन आदेश 2020 (राज्य कानूनों का अनुकूलन) का गजट नोटिफिकेशन जारी किय अब केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में 15 साल से रह रहे नागरिक सूबे में डोमिसाइल के हकदार होंगे। केंद्र सरकार ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए डोमिसाइल के नियम और शर्तें तय की है।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment