रिपोर्ट के अनुसार एप्पल इस साल के अंत तक या फिर अक्टूबर माह में एप्पल iMAC 2020 को मार्केट में लांच कर सकता है। इसमें ऐसे नए नए फीचर्स को दिया जाएगा जिससे लोगों को यह काफी पसंद आ सकता है और iMAC की बिक्री में वृद्धि होने से एप्पल को काफी अधिक प्रॉफिट हो सकता है और यह किफायती प्राइस में उपलब्ध होगा।
द चाइना टाइम्स से प्रकाशित की गई है इस रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया फैली महामारी के कारण उत्पादन कार्य को स्थगित कर दिया गया था अब इसको पुन्: प्रारंभ किया जाएगा। इससे iMAC 2020 के लांच होने में देरी हो गई है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक iMAC से संबंधित सूचना भी प्राप्त हुई है जिसमें iMAC के उत्पादन से संबंधित विभिन्न सूचना का खुलासा हुआ है जैसे iMAC को लॉन्च कब किया जाए, प्राइस क्या होनी चाहिए, स्क्रीन का आकार, इत्यादि बातों को दर्शाया गया है।
एप्पल के iMac 2020 के संबंध में विभिन्न जानकारी को जानते हैं- जैसे रिलीज डेट प्राइस और परफॉर्मेंस से संबंधित अन्य जानकारी निम्नलिखित है-
iMac 2020 रिलीज डेट
एप्पल ने iMac 2020 के लांच करने की कोई आधिकारिक सूचना का कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है परंतु लीक के माध्यम से पता चला है की iMac को साल के अंत में ही लांच किया जाएगा व एक दूसरे लीक के माध्यम से यह पता लगा है कि यह अक्टूबर माह में रिलीज होगा
iMac 2020 की कीमत
इसकी प्राइस पर लीक सूचना में कोई अधिक जानकारी नहीं दी गई है पर फिर भी लीक से पता चला है कि iMac 2020 की स्क्रीन साइज से अंदाजा लगाया जा सकता है की इसकी कीमत 139900 के लगभग हो सकती हैं।
iMac 2020 स्क्रीन
लीक सूचना के आधार पर यह पता लगा है कि iMac में 23 इंच की स्क्रीन साइज दिखाई देगा। परंतु एक और लीक सूचना से ज्ञात हुआ है कि 21.5 इंच की भी स्क्रीन साइज भी हो सकती है।
iMac 2020 परफॉर्मेंस
iMac 2020 ऐसी कोई कंफर्म सूचना या रिपोर्ट नहीं आई जो यह बता सके कि इसमें क्या-क्या परिवर्तन किए गए हैं। यह तो केवल लीक सूचना के आधार पर पता चला है।
इंटरनेट 9th जेनरेशन का प्रोसेसर होगा और इसमें 10th जनरेशन की इंटेल चिप का उपयोग हो सकता है। एप्पल iMac के प्रोसेसर को भी अपडेट करेगा।
एप्पल iMac में AMD की जगह GPU को अपडेट करेगा और इसमें Radeon Pro 575X एंट्री-लेवल का विकल्प हो सकता है iMac में मेमोरी में कोई वृद्धि नहीं की जाएगी व ग्राफिक्स में iMac बदलाव करने का काफी संभावना है, कैमरा की क्वालिटी को इनक्रीस किया जा सकता है।
वायरलेस ब्लूटूथ और वाईफाई की सुविधा हो सकती है। इसका वजन 12.5 पाउंड्स के लगभग हो सकता है और खरीदने पर वारंटी भी दी जाएगी जो 1 से 5 साल के बीच हो सकती है।
यह सभी सूचना एक लीक हुई रिपोर्ट के अनुसार दी गई है जो यह सूचना बाद में कंपनी के द्वारा स्पष्टीकरण दी जाने के बाद बदली भी जा सकती है।
एपल ने फोल्डेबल बैटरी का डिजाइन कराया पेटेंट, अगले फोन में आएगी नजर