Sunday, December 22, 2024
hi Hindi
IIM Udaipur- Classroom

आईआईएम उदयपुर ने की एसपी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च से साझेदारी

by SamacharHub
214 views

आईआईएम उदयपुर ने की एसपी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च से साझेदारी, रिसर्च कम्युनिकेशन मास्टरक्लास सीरीज का करेंगे आयोजन

रिसर्च से संबंधित प्रस्तुतियों को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे दोनों बिजनस स्कूल

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, उदयपुर (आईआईएमयू) ने एसपी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (एसपीजेआईएमआर) के साथ साझेदारी में रिसर्च कम्युनिकेशन मास्टरक्लास सीरीज के आयोजन का एलान किया है। यह सीरीज उच्च गुणवत्ता वाले शोध प्रबंध प्रस्तुत करने के लिए डॉक्टरेट छात्रों और युवा शोधकर्ताओं की क्षमता को बढ़ाने में सहायक साबित होगी।

You Might Be Interested In

अनुसंधान के समाजीकरण की दिशा में रिसर्च प्रजेंटेशन की क्वालिटी एक महत्वपूर्ण कारक है। इसी विजन के साथ मास्टरक्लास सीरीज छात्रों की सहायता करेगी। यह सीरीज सवाल रचने की उनकी योग्यता में सुधार करेगी, साथ ही प्रश्नों को एक उपयुक्त कार्यप्रणाली से जोड़ते हुए किसी निष्कर्ष पर पहंुचने में उनकी मदद करेगी। कुल मिलाकर इस सीरीज का सबसे प्रमुख उद्देश्य एक प्रभावी प्रस्तुति और प्रभावशाली कम्युनिकेशन को संभव बनाना है।

इस सहयोग की जानकारी देते हुए आईआईएम, उदयपुर के डायरेक्टर प्रो. जनत शाह ने कहा, ‘‘मास्टरक्लास श्रृंखला को इस तरह डिजाइन किया गया है कि इसकी सहायता से दोनों बी-स्कूलों में डॉक्टरेट के छात्र और अधिक प्रभावी तरीके से अपने शोध के बारे में जानकारी जुटा सकें और अपने शोध के बारे में स्पष्टता के साथ संवाद कर सकें। यह एक महत्वपूर्ण साझेदारी है। आईआईएमयू और एसपीजेआईएमआर मिलकर प्रबंधन के विभिन्न क्षेत्रों के प्रख्यात वैश्विक शोधकर्ताओं को इस मास्टरक्लास में अपने विचार साझा करने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।’’

एसपीजेआईएमआर के डीन डॉ रंजन बनर्जी ने कहा, ‘‘एक क्लिष्ट रिसर्च को आम जनता के लिए आसान बनाना बहुत मुश्किल काम है। डॉक्टरेट कर रहे हमारे छात्रों को दुनिया में सर्वश्रेष्ठ संस्थानों से महत्वपूर्ण कौशल सीखने का मौका मिल रहा है। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि सर्वश्रेष्ठ संस्थानों को प्रतिस्पर्धा के स्थान पर आपस में सहयोग करना चाहिए और यह साझेदारी उसी दिशा में एक कदम है।’’

मास्टरक्लास के तहत, विश्व स्तर पर प्रसिद्ध 20 शोधकर्ता अपने लिखे या सह लेखकों के साथ लिखे गए पेपर प्रस्तुत करेंगे। प्रत्येक मासिक सत्र लगभग दो घंटे तक चलेगा, जिसमें शोधकर्ता हाल के शीर्ष स्तरीय शोध पर एक घंटे की प्रस्तुति देंगे और फिर बाकी बचे एक घंटे में प्रस्तुति के बारे में चर्चा करेंगे। संकाय और डॉक्टरेट छात्र इस चर्चा में शामिल हो सकेंगे।

यूटीडी पत्रिकाओं सहित अंतरराष्ट्रीय प्रकाशनों में एक बेहतर प्रकाशन रिकॉर्ड रखने वाले एक्टिव फैकल्टी मेंबर इस कार्यक्रम में शामिल किए जाएंगे।

स्थापना के बाद से, आईआईएम उदयपुर मैनेजमेंट रिसर्च के क्षेत्र में नए प्रतिमान कायम कर रहा है और वर्तमान में यूटी डलास की पद्धति के अनुसार प्रबंधन में अनुसंधान के लिए भारत में चैथी रैंक पर है। एसपीजेआईएमआर भारतीय विद्या भवन का एक घटक संस्थान है और इसे भारत के शीर्ष दस बिजनेस स्कूलों में स्थान दिया गया है। यह फाइनेंशियल टाइम्स द्वारा घोषित 2020 बिजनस स्कूल रैंकिंग में शीर्ष 50 रैंक में आने वाला एकमात्र निजी भारतीय बी-स्कूल है और इसे भारत में तीसरा और वैश्विक स्तर पर 36 वां स्थान दिया गया है।

MEDIA RELEASE

About IIM Udaipur

IIM Udaipur is one of India’s fastest-growing management schools. It is breaking new ground by focusing on world-class research and transforming students’ learning who will be managers and leaders of tomorrow. The Institute has arrived on the global education stage by getting accreditation from the AACSB (Association to Advance Collegiate Schools of Business) in merely eight years of its establishment. With this accreditation, IIM Udaipur is now counted in the same league of global institutes like Harvard Business School, Wharton School at the University of Pennsylvania, and the MIT Sloan School. IIMU has recently been listed on the QS 2021 Masters in Management (MIM) Rankings and the Financial Times (FT) MIM Ranking 2020. IIMU is the youngest B-school in the world on both these rankings. According to the National Institutional Ranking Framework (NIRF) 2020, IIM Udaipur is ranked 17th amongst all B-Schools.IIMU is currently ranked 4th in India for research in management according to the methodology used by UT Dallas which tracks publications in the leading global journals.

 

MEDIA RELEASE

 

आईआईएम उदयपुर के विद्यार्थियों ने एजिस्टिफाई इनोवेशन चैलेंज में हासिल किया दूसरा स्थान

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment