बॉलीवुड के सितारे आइफा सेरेमनी का हिस्सा बनने न्यूयॉर्क पहुंचे थे. सलमान खान, कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट, वरुण धवन, दिशा पाटनी, शिल्पा शेट्टी, अनिल कपूर समेत कई सेलेब्स आईफा के ग्रीन कारपेट पर ग्लैमरस अवतार में देखे गए.
बता दें कि इस इंवेट को सैफ अली खान ने होस्ट किया. वहीं आईफा के नदारद रहीं करीना कपूर ने शनिवार को रुतुजा दिवेकर की किताब ‘प्रेगनेंसी नोट्स: बिफोर, ड्यूरिंग एंड आफ्टर’ को लॉन्च किया.
इवेंट के दौरान करीना ने सारा अली खान के डेब्यू के बारे में भी बातचीत की. यह पूछे जाने पर कि क्या वह सैफ की पूर्व पत्नी अमृता सिंह से बेटी सारा अली खान को कोई टिप्स देना चाहेंगी तो उन्होंने कहा कि उन्हें कोई टिप्स की जरूरत नहीं है, अभिनय उनकी रगों में हैं और अपनी खूबसूरती और प्रतिभा से जल्द ही फिल्म उद्योग में धमाल मचाने वाली हैं.
बता दें, सारा अपने फिल्मी करियर की शुरुआत डायरेक्टर अभिषेक कपूर की फिल्म केदारनाथ से करने जा रही हैं. सारा के साथ इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में दिखाई देंगे.
अपने बेट तैमूर अली खान को लेकर करीना ने कहा, “मुझे लगता है कि वक्त बदल रहा है और जहां भी हम जाते हैं, हमारी तस्वीरें ली जाती हैं, जो हमारी सामान्य जिंदगी का हिस्सा है. मैं जितना संभव हो सके तैमूर की सामान्य तरीके से परवरिश करना चाहती हूं, तो फिर उसके साथ अलग तरह से व्यवहार क्यों करना चहिए? इसलिए मुझे मीडिया द्वारा उसकी तस्वीरें लेने से कोई दिक्कत नहीं है और साथ ही मेरा तैमूर सबसे प्यारा दिखने वाला बच्चा है.”
आपको बता दें कि, करीना कपूर इन दिनों ‘वीरे दी वेडिंग’ की शूटिंग में बिजी हैं. प्रोड्यूसर रिया कपूर की इस फिल्म में सोनम कपूर और स्वरा भास्कर भी अहम रोल में दिखाई देंगी. इस आइफा अवॉर्ड में कई सितरों ने शिरकत की थी.
हालांकि, इंडस्ट्री में ऐसे कई सेलेब्स मौजूद हैं जो इस बिग इवेंट से दूर रहे. अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, आमिर खान, अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा, रणबीर कपूर ने आईफा से इस साल दूरी बनाई.