मई-जून के महीने ऐसे होते हैं जिनमें आप पसीने से तर्र हो रहे होते हैं. दोपहर में जब आप घर से बाहर निकलते होंगे तो आपका एनर्जी लेवल जीरो हो जाता होगा और वहीं, पसीने की बदबू जीना दूभर कर देती है. गर्मियों में पर्सनेलिटी खराब करने का सबसे ज्यादा क्रेडिट पसीने की बदबू को जाता है.
यह एक ऐसा अभिश्राप है जिसके चलते आप ना तो ऑफिस में किसी चर्चा का हिस्सा बन पाते हैं और ना कि किसी सोशल जगहों पर खुलकर बातचीत कर पाते हैं. जिन लोगों को पसीना बहुत ज्यादा आता है उनके लिए हर हाल में डियो लगाना जरूरी हो जाता है. जब डियो लगाए हुए बहुत देर हो जाती है या पसीना काफी आता है उस वक्त डियो की खुशबू, बदबू में बदल जाती है और सिर दर्द होने लगता है. आज हम कुछ ऐसी चीजें बता रहे हैं जिन्हें आप गर्मियों में डियो की जगह इस्तेमाल कर सकते हैं.
हैंड सैनीटाइजर को करें इस्तेमाल
गर्मियों में अगर आप बढ़ती पसीने की बदबू को दूर करना चाहते हैं तो विकल्प हैंड सैनीटाइजर भी है. डियो की जगह हैंड सैनीटाइजर को भी अंडरआर्म्स पर लगाया जा सकता है. इससे शरीर की दुर्गंध दूर होने के साथ ही बैक्टीरिया भी खत्म होते हैं.
बेकिंग सोडा
खाने में बेकिंग सोडा के इस्तेमाल के अलावा इससे पसीने की बदबू को भी खत्म किया जा सकता है. जी हां, बेकिंग सोडा हमारी बॉडी से पसीने को कम करके हमें कई घंटो तक बदबू से दूर रखता है. आपको अपने शरीर के जिस अंग से बदबू का ज्यादा आभास होता है वहां एक चम्मच बेकिंग सोडा को ताजे नींबू के रस में मिलाकर लगाएं. बहुत जल्दी आराम मिलेगा.
नींबू से दूर करें बदबू दूर
पसीने की बदबू दूर करने के लिए नींबू सबसे असरदार विकल्प है. रोजाना नहाने के पानी में कुछ बूंदे नींबू की मिलाकर नहाने से पसीने की बदबू दूर होती है. इसके अलावा जब आप कहीं बाहर जा रहे हैं और आपका डियो खत्म हो गया है तो उस स्थिति में भी आप नींबू को अपनी बगल में रगड़ सकते हैं.