कितने लोगों के लिए : 4
सामग्री :
एक कप (लाइट) क्रीम
400 ml (मिली.) मीठा गाढ़ा दूध
1 2/3 कप आयरिश विस्की
1 टी स्पून इंस्टैंट कॉफी
2 टेबल स्पून कॉक्लेट सीरप
1 टी स्पून वनीला
1 टी स्पून बादाम का तेल
विधि :
सभी सामग्री का मिक्सर में डालकर 30 सेकंड के लिए चलाएं. टाइट बोतल में डालकर उसे फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें. पीने से पहले बोतल को अच्छे से हिला लें. इसे दो महीने तक रखा जा सकता है.