जो भी विद्यार्थी इस साल दसवीं परीक्षा की तैयारी कर रहा है उनके दिमाग में यह प्रश्न जरूर आता है, कि वह कैसे बोर्ड टॉपर बने। इसके लिए सबसे जरूरी चीज यह है, कि पढ़ाई बहुत ही अच्छे तरीके से करनी चाहिए। प्रत्येक विद्यार्थी की इच्छा होती है, कि वह पेपर में अच्छे अंको से पास हो।
आपने यह कभी ना कभी सुना ही होगा कि कम पढ़ाई के बावजूद टॉपर्स एग्जाम टॉप कर लेते है। इसका कारण यह होता है, कि उस बच्चे ने दसवीं की परीक्षा की तैयारी किस तरीके से की है। कुछ बच्चे ऐसे होते हैं, जो बहुत अधिक पढ़ाई करने के बावजूद भी कम नंबर लाते हैं। इसके कुछ कारण हो सकते हैं जिस कारण से बच्चे की अच्छी नंबर नहीं आ पाते हैं जैसे याददाश्त कमजोर, तनाव, गलत खानपान, भरपूर नींद ना लेना इत्यादि।
इस बात का हमेशा ध्यान दें कि अगर आप दसवीं की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको स्मार्ट स्टडी करनी होगी तभी आप अच्छे अंक ला सकते हैं। चलिए तो जानते हैं, कि आखिर दसवीं की पढ़ाई किस तरीके से करें कि अच्छे अंक ला सके-
शुरुआती समय से ही करें अच्छे से तैयारी

Prepare from beginning
दसवीं बोर्ड की तैयारी करने वाले कई बच्चे होते हैं, जो सोचते हैं कि हम एग्जाम आने के दो से तीन महीने पहले से ही अच्छे से तैयारी करेंगे लेकिन इनका सोचना यह बहुत ही गलत है। अगर बच्चे शुरुआती समय से ही दसवीं की अच्छे से मन लगाकर तैयारी करेंगे तो अवश्य रूप से पेपर में अच्छे नंबर ला सकेंगे। एग्जाम में टॉप करने वाले बच्चे शुरू से ही पढ़ाई पर फोकस करते हैं और इसी कारण से वह एग्जाम में टॉप करते हैं।
सिलेबस के हिसाब से करें तैयारी

Follow the Syllabus
अगर आप दसवीं में सिलेबस के हिसाब से तैयारी करेंगे तो आपको ज्यादा नंबर लाने से कोई नहीं रोक सकता है क्योंकि जो दसवीं का पेपर तैयार होता है वह किताब के सिलेबस के हिसाब से ही तैयार किया जाता है। स्मार्ट स्टडी करने वाले स्टूडेंट हमेशा सिलेबस के हिसाब से ही एग्जाम की तैयारी करते हैं, तभी वह एग्जाम में अच्छे अंको से पास होते हैं। सिलेबस को ध्यानपूर्वक पढ़कर चेक करें कि किस चैप्टर में से सबसे अधिक एग्जाम में प्रश्नों को पूछा जाता है।
लिखकर करें तैयारी

WRiting habit is MUST
आपकी दसवीं कक्षा की क्लास जब से शुरू होती है तभी से आपको थोड़ी-थोड़ी लिखने की प्रैक्टिस प्रतिदिन करनी चाहिए। आप जिस भी प्रश्न को समझते यह या फिर याद करते हैं, तो उसको एक बार कॉपी में लिखकर जरूर देखें। इससे आपका कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ेगा और राइटिंग में सुधार होने के साथ-साथ राइटिंग की स्पीड में भी बढ़ोतरी होगी। किसी भी चीज की लिखकर प्रैक्टिस करने से चीजें बहुत ही देर तक याद हो जाती हैं।
प्रश्नों को हल करने का तरीका

Be solution oriented
दसवीं कक्षा के पुराने पेपर को लगाना चाहिए और इसमें हमें यह देखना चाहिए कि किस तरीके से हम प्रश्नों का उत्तर दें ताकि हमें पूरे नंबर मिल सके। प्रश्न पत्र में पूछे गए प्रत्येक प्रश्न का उत्तर सही ढंग के साथ देना चाहिए, इससे आपको नंबरों में वृद्धि होगी।
इसके अलावा भी और कोई ऐसी टिप्स है जिसकी सहायता से आप और अच्छे से तैयारी कर सकते हैं, तो आप उस टिप्स को भी आजमा सकते हैं।