एग्जाम वह प्रक्रिया होती है जिसमें की विद्यार्थी ने 1 वर्ष में कितना ज्ञान अर्जित किया है, यह ज्ञात किया जाता है। आधुनिक युग में एग्जाम की खोज सबसे पहले हेनरी फिसकल ने की थी। एग्जाम या फिर परीक्षा की प्रक्रिया इस कारण से होती है ताकि गुरु या टीचर यह पता लगा सके कि विद्यार्थी ने 1 वर्ष में कितना ज्ञान अर्जित किया और इससे विद्यार्थी अपनी पढ़ाई को रिवाइज कर सकता है या दोहरा सकता है जिससे कि उस यह पढ़ाई हमेशा याद रहे।
कभी कबार किसी काम के कारणवर्श विद्यार्थी पढ़ना भूल जाता है जिस वजह से उसे परीक्षा के करीब आने के समय ही पढ़ाई करने का मौका मिल पाता है। ऐसे कम समय में ज्यादा से ज्यादा कैसे पढ़कर अपने परीक्षा की तैयारी कैसे कर सकते हैं, यह आज हम जानते है।
पढ़ाई बिना चिंता के करें-
जब परीक्षा की तिथि नजदीक आ जाती है, तो विद्यार्थी को बड़ी ही चिंता होने लगती है जिस कारण उसका पढ़ाई में मन नहीं लगता और यही सबसे पहला उसूल है, कि जब भी आप पढ़ाई करने बैठे तो आप चिंता बिल्कुल भी ना करें क्योंकि जितना आप चिंता करेंगे उतना आपका पढ़ाई में मन नहीं लग पाएगा। समय भले ही कम हो लेकिन चिंतामुक्त होकर पढ़ाई करने से आप ज्यादा से ज्यादा ज्ञान अर्जित कर पाएंगे। अपनी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छी तरीके से कर पाएंगे।
सिलेबस को अच्छी तरह जान ले-
जब आप पढ़ाई करने बैठेंगे तो सबसे पहले यह करिएगा की सिलेबस को अच्छी तरह जान ले। इससे यह फायदा होगा कि हमें यह पता चल जाता है, कि कौन सा चैप्टर ज्यादा महत्वपूर्ण है और कौन सा कम जिससे कि हम तैयारी के दौरान अपना समय ज्यादा महत्वपूर्ण सब्जेक्ट को दे सकते हैं और ज्यादा अच्छी तरीके से अपनी पढ़ाई को कर पाएंगे।
ज्यादा समय तक ना पढ़ना-
कभी भी एक साथ 8 घंटे के लिए पढ़ाई करने मत बैठिए क्योंकि हमारा मस्तिष्क जल्दी थक जाएगा। ज्यादा अच्छी तरह पढ़ाई करने के लिए हमेशा दो-दो घंटे बैठक करें। इससे हमारा मस्तिष्क जल्दी नहीं थकेगा। हम ज्यादा से ज्यादा पढ़ पाएंगे और हमारा ध्यान अधिक रहेगा पढ़ाई के दौरान।
पिछले वर्ष के पेपर को सॉल्व करना-
परीक्षा की तैयारी का सबसे अच्छा तरीका यह होता है पिछले वर्षों के पेपरों को अच्छी तरीके से सॉल्व करके देख लेना। इससे हम जरूरी टॉपिक्स को जान सकते हैं और सॉल्व करने की प्रैक्टिस से परीक्षा के दौरान हम टाइम को अच्छी तरीके से मैनेज कर पाएंगे।इसका यह भी फायदा होता है, कि हमारा कौन सा टॉपिक या सब्जेक्ट कमजोर है हमें यह पता लग जाता है और इससे हम अपने कमजोर सब्जेक्ट या टॉपिक को अच्छी तरीके से पढ़ सकते हैं।
मोबाइल का प्रयोग करना-
यह बात सही है, कि पढ़ाई के दौरान मोबाइल अथवा टीवी में ध्यान नहीं लगाना चाहिए लेकिन यह पढ़ाई में भी काफी मदद कर सकते हैं। जब आपका ध्यान नहीं लग पा रहा है, उस समय आप टॉपिक को इंटरनेट की सहायता से अच्छी तरह पढ़ सकते हैं। आजकल इंटरनेट की सुविधा काफी अच्छी है। इंटरनेट से हम अपनी पढ़ाई को काफी अच्छी तरीके से पूरा कर सकते हैं। बस हमें करना यह होता है, कि किसी एक टॉपिक को सर्च करिए और उससे रिलेटेड वीडियो या फिर आर्टिकल्स को पढ़ लीजिए। सबसे अच्छा वीडियो देखना होता है क्योंकि इससे हमें बाकी टॉपिक चलचित्र के माध्यम से अच्छी तरह कंठस्थ हो जाता है।
यह थे कुछ पॉइंट्स जोकि आप परीक्षा के दौरान अपनाकर अपनी पढ़ाई के कोर्स को अच्छी तरीके से पूर्ण कर सकते हैं, वह भी कम से कम समय में। लेकिन कम से कम समय में पढ़ना उतना अच्छा नहीं होता जितना कि हम कोर्स के चलते हुए रिवीजन करके ज्ञान अर्जित कर सकते हैं।